44 डिग्री सेल्सियस पारा बढऩे की वजह से जून माह में टेंप्रेचर जैसे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने को अमादा है. ऐसे में रोडवेज बसों से सफर करना जैसे किसी जंग लडऩे से कम नहीं है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।तपती बसों को देखते हुए अब पैसेंजर्स दिन में सफर करने से किनारा करने लगे हैं। इसका सीधा असर बसों में पैसेंजर्स ट्रैफिक पर आया है। कड़ी धूप और गर्मी की वजह से पैसेंजर्स की संख्या में भी तेजी से कम हो गई है। इसकी वजह से रोडवेज को हर रोज 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। आधा हुआ पैसेंजर ट्रैफिक


उल्लेखनीय है कि गोरखपुर रीजन में निगम की 426 व अनुबंधित 315 बसें हैं। इस बसों का पहले की तरह रूटों पर संचालित किया जा रहा है। रोडवेज ने 15 से 12 जून तक अच्छी आमदनी अर्जित की है, लेकिन हीट वेव के चलते इधर पैसेंजर्स की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। जिसकी वजह से प्रतिदिन रोडवेज को 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं ज्यादातर बसें हीट वेव के चलते खाली चल रही है। जहां रोडवेज को पहले प्रतिदिन 20 लाख रुपए की आमदनी होती है, वहीं अब यह आमदनी में 10 लाख रुपए की गिरावट आ गई है। तारीख आमदनी पैसेंजर्स की संख्या 18 जून 99.22 लाख 90020

17 जून 1.05 करोड़ 10162416 जून 1.04 करोड़ 10051315 जून 1.20 करोड़ 10761814 जून 1.13 करोड़ 10902613 जून 1.08 करोड़ 104379 12 जून 1.18 करोड़ 110888 गोरखपुर रीजन को प्रतिदिन 20 लाख रुपए से अधिक की आमदनी होती थी। लेकिन हीट वेव के चलते आमदनी घट गई है। प्रतिदिन 10 लाख रुपए का नुकसान रोडवेज को हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश होने के बाद हालात में सुधार होगा और आमदनी बढ़ेगी। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive