GORAKHPUR : अगर आप अपने टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर से जंक्शन पर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपकी गाड़ी पर आरपीएफ की पैनी नजर है. अगर आपने अपनी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी तो आपके गाड़ी का चालान कटना तय है. इसके लिए आरपीएफ थर्सडे से अभियान शुरू करने जा रही है.


पब्लिक है कि मानती ही नहीं इन दिनों जंक्शन के तीनों गेट पर नो पार्किंग जोन में धड़ल्ले से गाडिय़ां खड़ी की जा रही हैं। इन गाडिय़ों में ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं जो सीऑफ करने आते हैं या फिर रिसीव करने, लेकिन मैक्सिमम लोग गाड़ी पार्किंग प्लेस पर या फिर स्टैंड में खड़ी करने की बजाय नो पार्किंग जोन में खड़ी कर देते हैं। यहां तक कि मेन गेट पर आरपीएफ द्वारा मना करने के बाद भी लोग गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने के बजाय उनसे उलझ जाते हैं। आज से शुरू होगा स्पेशल अभियान इसी को लेकर आरपीएफ एक विशेष अभियान के तहत जंक्शन पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाली गाडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है। आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि थर्सडे से नो पार्किंग जोन में खड़ी होने वाली गाडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive