- हकीकत में अभी तक नहीं शुरू हुआ काम

GORAKHPUR : नगर निगम की पांचवीं बोर्ड की मीटिंग की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हवा-हवाई साबित होने लगी है। विद्युत शवदाह गृह बनाने योजना को नगर निगम कार्यकारिणी की दूसरी मीटिंग व उसके बाद हुई बोर्ड मीटिंग में भी इस योजना पर मुहर लगा दी गई थी। उसके बाद भी यह योजना फाइलों सिमट कर रह गई है। नगर निगम के इस बोर्ड की सबसे महत्वाकांक्षी योजना रेंट और निर्माण विभाग में उलझ कर रह गई है। रेंट विभाग का कहना है कि जिस जगह पर विद्युत शवदाह गृह के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था, वह जमीन विवादित थी। नगर निगम ने पैरवी की तो फैसला नगर निगम के पक्ष में आया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीस चंद का कहना है कि जमीन पर नगर निगम का कब्जा है और इस पर विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए निर्माण विभाग को जानकारी दे दी गई है। वहीं नगर निगम के चीफ इंजीनियर एसके केसरी का कहना है कि निर्माण विभाग विद्युत शवदाह गृह का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया। जमीन न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

पीपीपी माडल से इस योजना को तैयार किया जाएगा। कुछ तकनीकी प्रॉब्लम के कारण काम नहीं हो पा रहा है। तकनीकी प्रॉब्लम दूर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive