GORAKHPUR : गोरखनाथ में खिचड़ी मेले को लेकर फूलपूफ्र सिक्योरिटी का प्लान बनाया गया है. छह चौकियों और सात वाच टावर्स मेले की निगहबानी की जाएगी. गोरखपुर पुलिस के साथ पीएसी फायर बिग्रेड आरएएफ महिला पुलिस जल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. एटीएस के साथ अन्य खुफिया एजेंसियां भी मेले पर नजर रखेंगी.


अफसरों की मौजूदगी खींचा गया खाका गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में किसी प्रकार की कोताही न होने पाए। इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है। फ्राइडे इवनिंग गोरक्षपीठ अवेद्यनाथ, सदर सांसद योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सुरक्षा से लेकर सुविधा के लिए मंथन किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अफसर गंभीर नजर आए। बताया जाता है गोरखनाथ मेले की सिक्योरिटी को देखते हुए इलाहाबाद के माघ मेले में जाने वाली ड्यूटी कैंसिल कर दी गई है। आठ जनवरी तक चकाचक होंगे रास्ते


गोरखनाथ मंदिर से जुडऩे वाले प्रमुख रास्तों की मरम्मत का काम आठ जनवरी तक पूरा करा लिया जाएगा। मेले में रोशनी के लिए बिजली की कटौती नहीं होने दी जाएगी। खिचड़ी के साथ अन्य मुख्य दिनों में रुट डायवर्जन किया जाएगा। मेले में आने जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रोडवेज की तरफ से अलग बसें लगाई जाएंगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को  किरोसीन और फूड सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम रवि कुमार एनजी ने मेले में सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए सभी विभाग के अफसरों को हिदायत दी है कि यदि कोई लापरवाही हुई तो संबंधित लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए जरूरी निर्देश दिए गए है। मंदिर व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभाग आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। रवि कुमार एनजी, डीएम मेले में संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान व्यवस्था को लेकर अफसरों से बातचीत की गई। यदि किसी तरह की प्राब्लम आई तो इसके लिए संबंधित विभाग सीधे जिम्मेदार होगा। योगी आदित्यनाथ, सदर सांसद,

Posted By: Inextlive