स्कूल में बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा देने के साथ ही संस्कार परक शिक्षा देने के लिए नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी ने वरिष्ठ नागरिक प्रेरक परिषद का गठन किया है. यह जानकारी सोमवार को एमजी इंटर कॉलेज सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के सचिव मंकेश्वर नाथ पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि एमजी इंटर कॉलेज एमजीपीजी कॉलेज और राम नारायण गल्र्स इंटर कॉलेज में इस नई व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है जहां शहर के वरिष्ठ नागरिक बच्चों को कक्षा के बाद या बीच में अतिरिक्त एक पीरियड में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ा उन्हें संस्कारवान बनाने का प्रयास करेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विद्यालय में ही चाय-नाश्ते और खाने की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उनके मनोरंजन के लिए इनडोर गेम व साहित्य की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परिषद की सदस्यता के लिए आवेदक 9415211710, 9415378262, 9415824288 व 9415261836 वॉट्सएप नंबर पर या फिर एमजी इंटर कॉलेज के ईमेल आईडी mgic_gkp@rediffmail.com पर 10 जुलाई तक आवेदन भेज सकते हैं। बताया कि इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को किसी तर की पारिश्रमिक नहीं दी जाएगी। चयन और मुक्ति का एकाधिकार सोसाइटी के पास होगा। सोसाइटी यह तय करेगी कि किन्हें अवसर दिया जाए और किन्हें विश्राम दिया जाए। बताया कि परिषद् की स्थापना की जानकारी होने पर नवनिर्वाचित राज्य सभा सदस्य डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल और विद्यालय के पुरातन छात्र व पूर्व वित राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने परिषद् से जुडऩे और विद्यार्थियों को प्रेरित करने की इच्छा व्यक्त की है। प्रेस वार्ता के दौरान परिषद के संयोजक ओम प्रकाश सिंह, समन्वयक संजय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive