Gorakhpur : एग्जाम और रिजल्ट के झोल में बुरी तरह फंसे यूनिवर्सिटी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. रजिस्ट्रार की हेल्प से किसी तरह रिजल्ट में भिड़े यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के सामने अब एक और प्रॉब्लम आन खड़ी हुई है. यहां पर बीपीएड सेशन 2012-13 के एग्जाम अब तक कंडक्ट नहीं हो सके हैं. इससे न सिर्फ यूनिवर्सिटी परेशान है बल्कि स्टूडेंट्स को भी अपने एग्जाम की टेंशन सताए जा रही है. वह भी अपने एग्जाम को जल्द से जल्द तैयार करने की कोशिश में लगे हुए हैं.


कई बार रख चुके हैं अपनी बातयूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज के स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेज तक अपनी बातें रख चुके हैं। इसके बावजूद आज तक इनकी सुनवाई नहीं हुई। बीपीएड स्टूडेंट्स की माने तो इस मामले में वह न सिर्फ अपने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से बल्कि एग्जामिनेशन कंट्रोलर से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो सकी है। हाल ही उन्होंने रजिस्ट्रार को भी एग्जाम कराने के लिए एप्लीकेशन दी है, जिस पर रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने उन्हें जल्द ही एग्जाम कंडक्ट कराने का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive