GORAKHPUR : नीनाथापा क्रिकेट एकेडमी में लगे कैंप में डीडीसीए के एक्स सेलेक्टर कोच और रणजी प्लेयर विजय बहादुर मिश्रा ने टीनएजर्स को ट्रेनिंग दी. बैटिंग बॉलिंग के साथ फील्डिंग के बारे में भी बारीकी से बताया.


करीब 40 से अधिक टीनएजर्स ने कोच विजय बहादुर मिश्रा से ट्रेनिंग ली। इंडियन टीम के दबंग शिखर धवन को ट्रेनिंग दे चुके विजय बहादुर ने कैंप में बताया कि टैलेंट की कमी नहीं है। मगर ग्राउंड, मैच और सुविधा की कमी इस टैलेंट को निखारने की बजाए खत्म कर रही है। एकेडमी के डायरेक्टर सुनील राणा ने बताया कि विजय एक सप्ताह तक टीनएजर्स को बैटिंग, बॉलिंग समेत क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों के बारे में जानकारी देंगे। सुनील ने बताया कि टीनएजर्स काफी उत्साहित हैं।

Posted By: Inextlive