परिषदीय स्कूलों में गुरुवार से एक बार फिर बच्चों का शोर-गुल सुनाई देगा. 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में समर वेकेशन था. 26 दिनों के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचेंगे तो वहां पर टीचर्स उन्हें टीका लगाकर वेलकम करेंगे और स्कूलों को भी सजाने को बीएसए ने निर्देश दिया है. साथ ही यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से सभी बीएसए को मंगलवार को एक लेटर जारी किया गया है. जिसके अनुसार 7.30 से 12.30 बजे तक स्कूल चलेंगे. स्कूल में सुबह सबसे पहले 7.30 से 7.40 तक प्रार्थना और योगाभ्यास एवं इंटरवल 10 से 10.15 बजे तक होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बीएसए रमेन्द्र सिंह ने गोरखपुर के 2504 स्कूलों के टीचर्स को निर्देश दिया है कि गुरुवार को स्कूल खुल रहे हैं। अपने विकासखंड के सभी स्कूलों को बच्चों के स्वागत के लिए तैयार करें। सभी स्कूलों में साफ-सफाई और एक सुखद माहौल के साथ सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक विद्यालय संचालित होंगे। बीएसए ने ये भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में मेन्यू के अनुसार मिड डे मील संचालित हो एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो।जिला समन्वयक को अवेलबल कराएं रिपोर्टबीएसए ने कहा कि सभी प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण करते हुए अपनी विस्तृत दैनिक निरीक्षण आख्या व्हाट्सएप के माध्यम से जिला समन्वयक एमआईएस को अवेलबल कराएंगे। जिससे समयान्तर्गत आपकी रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराया जा सके।स्कूल बंद मिलने पर होगी कार्रवाई


बीएसए ने विकासखंड टास्कफोर्स मे शामिल सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे प्रतिदिन निरीक्षण करवाना सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही साथ अपने विकासखंड को संज्ञान लें यदि कोई स्कूल बंद या समय से खुला नहीं पाया जाता है। उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्तुति करते हुए मुझे प्रेषित करेंगे।

मंगलवार को स्कूल टाइम के लिए लेटर आया है। स्कूल सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक खुलेंगे। टीचर्स को 1.30 बजे तक स्कूल में रूकना है। कोई भी स्कूल बंद मिलता है या लेट से खुलेगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।- रमेन्द्र सिंह, बीएसए

Posted By: Inextlive