लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो गए हैं और गुरुवार से सभी परिषदीय विद्यालय खुल रहे हैं। सुबह 7:30 बजे विद्यालय खुलेगा और बच्चों की छुट्टी दोपहर 12:30 बजे तक होगी। शिक्षकों को दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में रुकना होगा। 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस को देखते हुए विद्यालयों में सुबह आठ से नौ बजे तक योग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सफाई के दिए निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुल रहे हैं। सभी विद्यालयों में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिन विद्यालयों में किसी समस्या से बिजली की समस्या है उसे तत्काल दूर कराने के निर्देश तीन दिन पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

21 तक रोज होगा योग

बीएसए ने बताया कि विश्व योग दिवस पर सभी विद्यालयों में योग कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए गुरुवार से 21 जून तक प्रतिदिन सुबह एक घंटे बच्चों को योग का अभ्यास कराया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकास खण्ड के नोडल के रूप में कार्यक्रम का संचालन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य और इंचार्ज प्रधानाचार्य विद्यालय के नोडल अधिकारी होंगे।

स्कूल खोलने का विरोध

भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल खोले जाने का विरोध किया है। संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने डीएम को ज्ञापन देकर स्कूल 30 जून तक बंद रखने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि तापमान 45 डिग्री के करीब है, ऐसे में स्कूल आने और जाने के दौरान बच्चे बीमार हो सकते हैं।