GORAKHPUR : आज लेटेस्ट मोबाइल रखना ट्रेंड के साथ जरूरत बन चुका है. ढ़ेर सारे फीचर्स वाले स्मार्टफोन हमारी लाइफ काफी ईजी कर देते हैं. ऐसे में अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो जेब पर चपत लगने के साथ टेंशन टेंशन भी हो जाती है कि कहीं कोई आपके मोबाइल का मिसयूज न करे. मगर अब आपको अपने स्मार्टफोन के चोरी होने या खो जाने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि एंड्रायड प्ले स्टोर में आपको ऐसी ढ़ेर सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगी जिन्हें डाउनलोड कर आप अपने फोन को चोरी होने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं.


Best tracking result with lockoutमोबाइल को सेफ रखने के लिए गूगल प्ले स्टोर में यूं तो एप्लीकेशंस का जखीरा मौजूद है, लेकिन 'लॉकआउटÓ उन पॉप्युलर ट्रैकिंग एप्लीकेशन में से है जिसे फोन चोरी हो जाने या खो जाने पर ट्रैक करने के लिए बेस्ट माना जाता है। इसका फ्री वर्जन आपके फोन को वायरस से तो बचाता ही है साथ ही फोन खो जाने पर आपके बैकअप को रीस्टोर करने में भी हेल्प करता है। वेवसिक्योर करता है डाटा को सिक्योर


मोबाइल चाहे सस्ता हो या महंगा, उसके खोने या चोरी हो जाने की टेंशन सभी को रहती है। फोन खोने का गम भले ही कम हो पर उसमें सेव पर्सनल डाटा सभी के जिए जरूरी होता है। वेवसिक्योर एक मोबाइल सिक्योरिटी सर्विस है जो आपके डाटा को सिक्योर करती है। इसकी प्राइवेसी सेटिंग्स ऐसी हैं जिन्हें सेट करने के बाद आपके खोए या चोरी हुए फोन को रिकवर करने के चांसेज बढ़ जाते हैं। 'अनइंस्टॉल प्रोटेक्शनÓ इसका सबसे खास फीचर है जिसकी वजह से आपके अलावा किसी दूसरे पर्सन के लिए यह सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल करना लगभग इंपॉसिबल हो जाता है। इसका डाटा बैकअप फीचर भी खास है जहां आप अपना सारा जरूरी डाटा सेव कर सकते हैं और इमरजेंसी में वेव सिक्योर की वेबसाइट से रिकवर कर सकते हैं। अगर कोई आपके फोन का सिम चेंज करता है तो फोन खुद ब खुद लॉक हो जाएगा। इसके साथ ही आप इस सॉफ्टवेयर की मौजूदगी में जीपीएस की हेल्प से भी अपना फोन भी ट्रैक कर सकते हैं। आप घर बैठे ही अपना जरूरी डाटा फोन से डिलीट भी कर सकते हैं। ढूंढने में काफी मददगारकई बार ऐसा होता है कि आपका फोन आपके पास में ही होता है पर आप उसे खोज नहीं पाते हैं। 'व्हेयर इस माई ड्रॉयडÓ एप्लीकेशन तब आपके काफी काम आ सकती है, ऐसी कंडीशन तभी आती है जब मोबाइल साइलेंट मोड में होता है और आप घर आकर इसे इधर-उधर फेंक देते हैं या रखकर भूल जाते हैं। इस एप्लीकेशन को फोन में इंस्टाल करने के बाद आपको अपने नंबर पर प्रिसेट कीवर्ड को सेंड करना होगा। ऐसा करने पर आपका फोन साइलेंट मोड में होने पर भी लाउडली रिंग करेगा।सिम चेंज होने पर मिलेगा मेल

एंटी ड्रायड थेफ्ट एप्लीकेशन आपके खोए या चोरी हुए फोन को उसकी बेहतरीन ट्रैकिंग एबिलिटी की वजह से ट्रैक कर लेती है। एक बार इसे इंस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन को एंटी ड्रायड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। फोन का सिम चेंज होने की कंडीशन में आपको मेल एलर्ट भी मिलेगा, जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपके हैंडसेट में कौन सा सिम यूज हो रहा है। हैंडसेट्स का थोड़ा ध्यान रखा जाए तो इनको सेफ रखा जा सकता है, साथ ही उसके मिसयूज को भी रोका जा सकता है। इसके लिए बस मोबाइल सेफ्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, जो वेब पर फ्री अवेलबल है.प्रवीर आर्या, टेक एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive