GORAKHPUR : सीएम अखिलेश सिंह यादव की रैली होने के बावजूद सैंटर्डे को जहां लोगों को जाम से राहत रही. वहीं संडे को छुट्टी वाले दिन भी लोगों को जाम में फंसना पड़ा. बारिश की फुहारों के बीच फंसे लोगों को जाम ने खूब छकाया. सी टेट के लिए सिटी में आए स्टूडेंट्स भी खूब परेशान हुए. कई सेंटर्स पर एग्जाम में देर हो गई.


तीन मिनट के रास्ते पर लग गए 45 मिनट सिटी में जिन जगहों पर डेढ़ से दो किलोमीटर चलने में जहां तीन से चार मिनट लगते हैं। जाम की वजह से उन्हीं रास्तों पर आधे घंटे से 45 मिनट का समय लग गया। मोहद्दीपुर में पुलिस चौकी से लेकर आरकेबीके तक दोपहर में जाम लगा रहा। इस दौरान बंूदाबांदी में फंसे लोग पुलिस को कोसते रहे। गोरखनाथ ओवर ब्रिज, धर्मशाला बाजार, असुरन चौक, नौसढ़ सहित कई जगहों पर दिन में जाम लगता रहा। थके थे पुलिस वाले, कौन हटवाएं जाम
सीएम की रैली में ड्यूटी करने का असर पुलिस पर नजर आया। संडे को चौराहों पर मौजूद पुलिस वाले अलसाये से नजर आए। रैली की थकान में चूर पुलिस वाले जाम को लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आए। होमगार्ड्स के भरोसे ट्रैफिक चलता रहा। सड़क की पटरियों पर पानी और कीचड़ होने से बाइक सवारों को काफी प्रॉब्लम हुई। लोग गिरते पड़ते आगे निकलते नजर आए। जाम में फंसे लोग मौसम से ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था को कोस रहे थे। एग्जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। बारिश थमने पर जब लोग अचानक सड़क पर आए तो कहीं- कहीं जाम जैसे हालात हो गए। रमाकांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive