शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पब्लिक भी पहल कर रही है. जाम से निजात दिलाने के लिए एकडंगा बहरामपुर निवासी हेयातुल्लाह ने सीएम को पत्र भेजा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एडीजी जोन एसपी ट्रैफिक को भी अपने सुझाव की प्रति उपलब्ध कराई. लेटर के साथ ही उन्होंने ले आउट बनाकर जाम से निजात के लिए तरीका बताया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पब्लिक के सुझाव को भी अमल में लाया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम को भेजे गए सुझाव में बताया गया है कि सड़क की सड़कें काफी चौड़ी हो गई हैं। जल्द ही कुछ अन्य सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। सड़कों पर दो पट्टी की जगह तीन सफेद पट्टी या चार सफेद पट्टी बनाई जाए। सफेद पट्टी में अलग-अलग व्हीकल के संचालन का निर्धारण किया जाएगा। कम से कम से चौराहों के आसपास यह व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। हालांकि स्कूलों में छुट्टी, कोरोना संक्रमण और तेज ठंड ने ट्रैफिक जाम से राहत दिलाई है। लेकिन धूप निकलने के बाद जब पब्लिक घर से बाहर आएगी तो दोबारा समस्या बढ़ जाएगी। यह दिया गया है सुझाव - सफेद पट््टी से बनी पहली, दूसरी और तीसरी लेन पर फोर व्हीलर और टेंपो चलाया जाए। - जिसे जिस रूट पर जाना है। वह दो सौ मीटर की दूरी पर ही अपनी लेन चेंज करके उस तरफ खड़े हो जाएं।


- एकदम किनारे और बाईं वाली लेन पर बाइक और एंबुलेंस के लिए सेफ रखा जाए। इससे एंबुलेंस को निकलने में प्रॉब्लम नहीं होगी। - लेन में व्हीकल खड़े होने और चलने से चौराहों पर तेजी से निकलने में प्रॉब्लम नहीं होगी। इससे टाइमिंग भी सही रहेगी।

- यह व्यवस्था करने के पहले पब्लिक को अवेयर किया जाए। पेंट से सड़क पर लिखवा दिया जाए। - इसके बाद भी लोग यदि मनमानी करते हुए मिलें तो उनका चालान काटा जाए। - इसके लिए जगह-जगह सड़कों पर साइन बोर्ड लगाया जाए। कौन, कहां से मुड़ेगा। इसका निर्देश दिया जाए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रयास जारी हैं। पब्लिक के सुझाव पर भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इसके पहले उसका परीक्षण किया जाएगा। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive