गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें भी ऑनलाइन और कार्यालय में पब्लिक ने शमन शुल्क जमा कराया है। वहीं, ऑन द स्पॉट शमन शुल्क जमा कराने में पब्लिक ठन-ठन गोपाल बन जाती है। यानी सबसे कम शमन शुल्क ऑन द स्पॉट जमा हुए हैं।

चालान जमा करने में पीछे गोरखपुराइट्स

गोरखपुर में डेली करीब 800-900 ई-चालान काटे जाते हैं। साल 2022 में जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल 2,63,002 ई-चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटे हैं, जिसमें से 27,991 चालान की पेनाल्टी राशि 2,68,94,100 रुपए पब्लिक ने जमा किया है। इस तरह 2,35,011 चालान की पेनाल्टी अभी जमा नहीं हुई है।

ऑन द स्पॉट जमा पेनाल्टी (रुपए में)

ई-चालान पेनाल्टी

120 91,200

ऑनलाइन जमा हुई पेनाल्टी (रुपए में)

ई चालान पेनाल्टी

21,697 2,15,94,500

ऑफिस में जमा हुई पेनाल्टी (रुपए में)

ई चालान पेनाल्टी

6174 58,52,600

2022 में हुए ई-चालान

माह ई चालान

जनवरी 8950

फरवरी 10,348

मार्च 9162

अप्रैल 20,686

मई 31,196

जून 23,667

जुलाई 26,890

अगस्त 38,000

सितंबर 46,011

अक्टूबर 26,780

नवंबर 21,312

कोर्ट में जाती है पब्लिक

ट्रैफिक पुलिस के चालान करने के बाद अधिकतर लोग कोर्ट की शरण में जा रहे हैं। इस कारण ट्रैफिक कार्यालय में बहुत कम चालान जमा होते हैं। कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद के कारण ही लोग वहां जाते हैं। इसमे उन्हें समय भी मिल जाता है।

यातायात माह में कटे कम चालान

नवंबर का पूरा महीना यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस इस महीने में पब्लिक को अवेयर करने मेें जुटी रही। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले अन्य मंथ के मुकाबले सबसे कम चालान काटे हैं। अक्टूबर में जहां 26,780 ई-चालान हुए। वहीं, नवंबर में 21,312 ई चालान किए गए।

यातायात माह में चालान कम काटे गए हैं। इस माह सभी लोग पब्लिक को अवेयर करने में जुटे रहे। अब ट्रैफिक रूल का पालन जो भी नहीं करेगा, उसे वार्निंग या समझाया नहीं बल्कि चालान काटा जाएगा। इसलिए पब्लिक नियमों का पालन करें और खुद की सुरक्षा के साथ ही परिवार को भी सुरक्षित रखें।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक