Gorakhpur : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्लेयर्स का जोश अब फीका सा पड़ गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह सैटर्डे को हुई बारिश बनी. सैटर्डे पूरा दिन हुई झमाझम बारिश की वजह से संडे को ऑर्गेनाइज ट्रायल में काफी कम प्लेयर्स पहुंचे जिसे देखते हुए सेलेक्शन कमेटी ने ट्रायल डेट एक्सटेंड करते हुए ११ अक्टूबर कर दी है. इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्प्टीशन के लिए डीडीयू का ट्रायल संडे से स्टार्ट होना था जो नहीं हो सका. अब मंडे को स्पोट्र्स काउंसिल बिल्डिंग में चेस का ट्रायल ऑर्गेनाइज किया जाएगा. स्पोट्र्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रायल सुबह ८.३० बजे से स्टार्ट होगा.


कबड्डी और वॉलीबाल का था ट्रायलसंडे को ऑर्गेनाइज ट्रायल में इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्प्टीशन के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी की फीमेल टीम का सेलेक्शन होना था। इसमें कबड्डी के साथ वॉलीबाल का ट्रायल शामिल था, लेकिन एक दिन पहले हुई बरसात और संडे को मौसम का रुख देखते हुए प्लेयर्स सेलेक्शन के लिए नहीं पहुंचे। डॉ। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि चेस के अलावा ९ अक्टूबर को स्विमिंग का ट्रायल सुबह ९ बजे से और मेल हॉकी का ट्रायल १० अक्टूबर को दोपहर २ बजे से ऑर्गेनाइज किया जाएगा। वहीं ११ अक्टूबर को फीमेल कबड्डी और वॉलीबाल के ट्रायल के लिए प्लेयर्स को २ बजे का वक्त दिया गया है।बास्केटबाल टीम वाराणसी रवाना
६ अक्टूबर से १० अक्टूबर तक होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल कॉम्प्टीशन के लिए यूनिवर्सिटी की टीम रवाना हो चुकी है। इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल काम्प्टीशन कराने की जिम्मेदारी इस बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पास है। इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी की टीम संडे मॉर्निंग रवाना हो गई। टीम के साथ मैनेजर डॉ। छायारानी और कोच संगीता पांडेय गई है।

Posted By: Inextlive