GORAKHPUR : स्कूल में सीट को लेकर दो छात्राओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं रोड पर आ गई. इसके बाद दो ग्र्रुप में बंटी स्कूली छात्राओं ने रोड पर जमकर मारपीट की. मामला स्कूल मैनेजमेंट के पास पहुंचा और दोनों स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को बुलाया गया. पैरेंट्स स्टूडेंट्स से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए स्कूल ऑफिस में ही भिड़ गए. विवाद इस कदर गहराया कि स्कूल मैनेजमेंट को पुलिस का सहारा लेना पड़ा. पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट के दबाव में स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने समझौता कर लिया.


दो ग्र्रुप में चल रही थी टशन बक्शीपुर स्थित एक महिला इंटर कॉलेज में 11वीं क्लास की दो स्टूडेंट के बीच सीट को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी। तनाव इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से स्टूडेंट का ग्र्रुप तैयार हो गया। फ्राइडे को सीट को लेकर क्लास में दोनों ग्र्रुप के बीच फिर कहासुनी हुई लेकिन इस बार इसका फैसला क्लास रूम की जगह स्कूल की छुïट्टी के बाद रोड पर हुआ। छुïट्टी के बाद रोड पर ही दोनों ग्रुप की छात्रा आपस में भिड़ गईं। नरसिंहपुर में रहने वाली छात्रा को विरोधी पक्ष की छात्रा ने जमकर पीट दिया।बदला लेनी पहुंची बहन


छात्रा ने पिटाई की शिकायत उसी स्कूल में 12वीं क्लास में पढऩे वाली अपनी बड़ी बहन से की। सैटर्डे को स्कूल खुलने के साथ ही उसकी बड़ी बहन क्लास रूम में पहुंची और बहन को पीटने वाली किशोरी पर टूट पड़ी, जिसका स्कूल टीचर ने विरोध किया और दोनों की हरकत की शिकायत उनके पैरेंट्स से की। दोनों स्टूडेंट के पैरेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट ने मीटिंग के लिए कॉल किया।पैरेंट्स ने किया हंगामा

बच्चों के विवाद की जानकारी पाकर पैरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए। एक स्टूडेंट के पैरेंट्स के साथ दर्जनों लोग पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। छात्रा को पीटने तक की धमकी दी। माहौल बिगडऩे पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस स्कूल पहुंच गई और लोगों को स्कूल के बाहर निकाला। प्रिंसिपल रूम में पुलिस के सामने दोनों स्टूडेंट के पैरेंट्स ने समझौता किया। इस समझौता की लिखित कापी प्रिंसिपल को दी गई।बक्शीपुर स्थित इंटर कॉलेज में हंगामे की सूचना मिली थी। सीट को लेकर छात्राओं के बीच झगड़ा हुआ था और रोड पर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। प्रिंसिपल ने स्टूडेंट के पैरेंट्स को बुलाकर समझौता करा दिया गया है.अजय यादव, एसओ कोतवालीसीट को लेकर 11वीं क्लास की दो स्टूडेंट का झगड़ा था। शिकायत मिलने पर उनके पैरेंट्स को बुलाकर कॅम्पलेन की गई। दोनों के बीच समझौता कराया गया और उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे गलती करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.रीता श्रीवास्तव, प्रिंसिपल आर्य कन्या बालिका इंटर कालेज

Posted By: Inextlive