गोरखपुर (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जैसे ही दोपहर बाद दो बजे जारी हुआ स्टूडेंट्स में अपना-अपना रिजल्ट जानने की होड़ मच गई। स्टूडेंट्स के अलावा उनके पैरेंट्स भी मोबाइल व लैपटाप आनलाइन रिजल्ट जानने में जुट गए। हर बार की तरह इस वर्ष भी लड़कों को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मारी। डिस्ट्रिक में 10वीं और 12वीं दोनों में ही बेटियों ने ही डिस्ट्रिक टाप किया। 10वीं में 97.17 परसेंट नंबर पाकर खजनी की अंशिका यादव ने स्टेट में आठवां व डिस्ट्रिक में पहला रैंक पाया। वहीं 12वीं में पिपराइच की श्वेता सिंह ने 97 परसेंट नंबर पाकर स्टेट में पांचवां स्थान हासिल करते हुए डिस्ट्रिक में टाप किया है। 12वीं में सहजनवां की अनामिका प्रदेश में 96.20 परसेंट नंबर के साथ नौंवें व डिस्ट्रिक में दूसरा रैंक प्राप्त किया। इसके अलावा 10वीं में 96.50 परसेंट नंबरों के साथ रामपाल यादव दूसरे, और 96.33 अंकों के साथ अदिति गौड़ व रिषभ ठाकुर को डिस्ट्रिक में तीसरा रैंक मिला। वहीं 12वीं में 95.60 नंबर के साथ गोल्डी सिंह ने तीसरा रैंक प्राप्त किया।

एक दिन पहले ही शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने का नॉटिफिकेशन आ गया था। इसलिए शनिवार को सुबह से ही स्टूडेंट्स परिणाम जानने को लेकर उत्साहित दिखे। दो बजे रिजल्ट जारी होना था, लेकिन स्टूडेंट्स एक बजे ही अपना मोबाइल व लैपटाप लेकर बैठ गए थे। जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ सफल स्टूडेंट्स एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिए। सफल स्टूडेंट्स ने घर के बड़े और स्कूलों के टीचर्स से आशीर्वाद लेने के साथ ही मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।

गांव के टापर्स का रहा दबदबा

यूपी बोर्ड रिजल्ट की खुशी सिटी से ज्यादा गांव में देखी गई। वजह साफ है डिस्ट्रिक टापरों की सूची में ज्यादातर मेधावी गांव के हैं। यहां तक कि 10वीं और 12वीं दोनों में जिन मेधावियों ने जिले में पहली रैंक हासिल किया, वह दोनों ही ग्रामीण एरिया से हैं। 10वीं की टापर अंशिका यादव खजनी की रहने वाली है तो वहीं 12वीं की टापर श्वेता सिंह पिपराइच की रहने वाली है। 10वीं में दूसरी रैंक पर रामपाल यादव ने जगह बनाई है तो वहीं तीसरी रैंक अदिति गौर को मिला है। इसी तरह 12वीं में सहजनवां की अनामिका को दूसरी रैंक मिली है। इस बार 10वीं टाप टेन में 19 और 12वीं 22 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। संसाधनों के अभाव के बावजूद इन टापरों का शानदार प्रदर्शन हर व्यक्ति की जुबां पर है। लोगों का कहना है कि गांव में शहर जैसे संसाधन नहीं मिल पाते, पढ़ाई का स्तर भी सिटी जैसा नहीं होता, बावजूद इसके कड़ी मेहनत व लगन से वहां के स्टूडेंट्स ने सिटी के स्टूडेंट्स को को पीछे छोड़ दिया है।

10वीं में 60वें व 12वीं में डिस्ट्रिक स्टेट में 69वें नंबर पर

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में स्टेट के 75 डिस्ट्रिक में गोरखपुर काफी नीचले पायदान पर रहा। वर्ष 2023 में 10वीं में गोरखपुर 30वें नंबर पर रहा। जबकि इस बार बेहतर प्रदर्शन न होने के कारण खिसकर 60वें पर पहुंच गया है। इसी तरह वर्ष 2023 में 12वीं के परिणाम में 47वें रैंक पर रहने वाला गोरखपुर स्टेट में नीचले पायदान पर जगह बनाते हुए 69वें पर जा पहुंचा है।

10वीं के टापर

नाम रैंक टोटल नंबर परसेंट स्कूल

-अंशिका यादव 1 583/600 97.17 इंटर कालेज, रामपुरवा, खजनी

-रामपाल यादव 2 579/600 96.50 एसएम आईसी, बड़हलगंज

-अदित गौड़ 3 578/600 96.33 आदर्श इंटर कॉ। हाटा बाजार

-रिषभ ठाकुर 3 578/600 96.33 एसएल एसएसएस, पट्टी धर्मदास, सहजनवां

-दीनानाथ यादव 4 573/600 95.50 जीपीएम आईसी, विजउवा, रिठुआखोर

-संजना चौधरी 5 572/600 95.33 एमपी आईसी, अमरपुर, बांसगांव

-निखिल मद्धेशिया 6 571/600 95.17 एमजी इंटर कालेज, गोरखपुर

-अमन साहनी 6 571/600 95.17 एमपी इंटर कालेज, गोरखपुर

-श्रेयांशी गुप्ता 6 571/600 95.17 एसएसएस आरडीजी आईसी, एसबीकेएस

-प्रेम प्रजापति 7 570/600 95.00 एसएलडीजे इंटर कालेज, ब्रह्मपुर

-प्रशांत कुमार 7 570/600 95.00 सेंट मैरिस इंटर कालेज, गोरखपुर

-आभा यादव 7 570/600 95.00 डीएनवाई यूएमवी, सिंघौड़ा, बेलघाट

अंशिका मौर्या 7 570/600 95.00 एसएल एसएसएस पट्टी धर्मदास, सहजनवां

-अनुपमा सिंह 8 569/600 94.83 बंशी सिंह इं.कॉ., रामूडीहा, सोनबरसा

-अरविंद 8 569/600 94.83 बीएन सिंह उ.मा.वि., मधुवनडाड़ी, चडराव पाली

-अनुराग पांडेय 9 568/600 94.67 एमजी इंटर कालेज, गोरखपुर

-चंचल 10 567/600 94.50 इंटर कालेज रामपुरवा, खजनी

-जावेद अली 10 567/600 94.50 जमुना प्रसाद जीआईसी, मानीराम

आनंद यादव 10 567/600 94.50 जीडी इं। कालेज, डिघवा, बांसगांव रोड

12वीं के टापर

नाम रैंक टोटल नंबर परसेंट स्कूल

- श्वेता सिंह 1 485/500 97.00 एसपीएनएस आईसी, रतनपुर पतरा

-अनामिका 2 481/500 96.20 केएस गल्र्स इंटर कालेज, सहजनवां

-गोल्डी सिंह 3 478/500 95.60 एमपी गल्र्स इंटर कालेज, सिविल लाइंस

-जोहा नेयाज 4 477/500 95.40 कार्मल गल्र्स इंटर कालेज, गोरखपुर

-अदित्य यादव 5 476/500 95.20 बापू इंटर कालेज, पीपीगंज

-नेहा यादव 5 476/500 95.20 एसएसपीपी इं। कॉ। सरस्वतीनगर बारीपुर

-शालिनी गुप्ता 5 476/500 95.20 एमपी गल्र्स इंटर कालेज, सिविल लाइंस

-अनुपम सेन आनंद 6 468/500 93.60 वीपीए आईसी रतशाही, भरवलिया

-शौर्य चौरसिया 7 467/500 93.40 महात्मा गांधी इंटर कालेज, गोरखपुर

-सुजीत गोंड 7 467/500 93.40 रघुराई इं.कॉ। रामनगर कडज़हां

-प्रिया चौरसिया 7 467/500 93.40 एसएस गल्र्स इंटर कालेज, कैंपियरगंज

-विशाल गुप्ता 8 466/500 93.20 राजकीय जुबिली इंटर कालेज, गोरखपुर

-उज्जवल शुक्ल 8 466/500 93.20 महात्मा गांधी इंटर कालेज, गोरखपुर

-शालिनी 8 466/500 93.20 एमपी गल्र्स इंटर कालेज, सिविल लाइंस

-अंशिका यादव 8 466/500 93.20 केएस गल्र्स इंटर कालेज, सहजनवां

-खुशी सिंह 8 466/500 93.20 केएस गल्र्स इंटर कालेज, सहजनवां

-पवन कुमार शर्मा 9 465/500 93.00 महात्मा गांधी इंटर कालेज, गोरखपुर

-अमन कुमार चौधरी 9 465/500 93.00 बापू इंटर कालेज, पीपीगंज

-हर्षिता त्रिपाठी 9 465/500 93.00 एसवीएमबी आईसी, आर्य नगर उत्तरी

-आकिब अख्तर 10 464/500 92.80 एमएसआई इंटर कालेज, गोरखपुर

-श्रीजल मौर्या 10 464/500 92.80 एमपी गल्र्स इंटर कालेज, सिविल लाइंस

-खुशबू प्रजापति 10 464/500 92.80 बीवाई स्मारक इं। कालेज, बैजनाथपुर

12वीं

रजिस्टर्ड शामिल हुए सफल होने का प्रतिशत

65191 62272 47008 75.49

12वीं में पास होने वाले स्टूडेंट्स

श्रेणी रजिस्टर्ड एग्जाम में शामिल पास

छात्र 34814 32859 22886

छात्राएं 30377 29403 24122

12वीं

रजिस्टर्ड शामिल हुए पास सफल होने का प्रतिशत

75104 71238 61887 86.87

10वीं में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं

श्रेणी रजिस्टर्ड एग्जामा में शामिल पास

छात्र 38285 35941 29808

छात्राएं 36819 35297 32079

पिछले चार पांच सालों का परसेंट

10वीं

2019-79.63

2020-81.62

2022-88.60

2023-91.19

2024-86.87

12वीं

2019-70.06

2020-71.42

2020-84.75

2023-76.31

2024-75.49

जेल से 2 कैदियों ने दी परीक्षा, दोनों फेल

मंडलीय कारागार में बंद दो कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। ये दोनों ही परीक्षार्थी फेल हो गए। इनमें 10वीं में एक और 12वीं की परीक्षा में एक कैदी शामिल हुआ था।