GORAKHPUR : थानों पर लंबित विवेचना में लापरवाही भारी पड़ सकती है. थर्सडे को मीटिंग में एसएसपी आकाश कुलहरि ने सभी एसओ और चौकी प्रभारियों को 10 दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि एसपी और सीओ पर मानीटरिंग की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है. यदि 10 दिन के भीतर पेंडिग विवेचनाएं पूरी नहीं हुई तो थानेदारी से हाथ धोना पड़ेगा.


चौकी प्रभारी का पद भी छीन जाएगा। एसएसपी ने बताया कि जिले भर में 13 सौ विवेचनाएं पेंडिग हैं। इसमें सबसे ज्यादा 340 कैंट और 141 शाहपुर थाने की हैं। एसएसपी ने साफ कह दिया है कि अब सभी लोगों की जिम्मेदारी तय होगी। गलती करने वाला सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा। मीटिंग में ढीले-ढाले लोगों को एसएसपी ने चेतावनी भी दी। कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive