GORAKHPUR : चार महीने से बेरोगारी का दंश झेल रहे युवक ने फांसी लगा ली. कमरे में लगी बल्ली से उसकी डेडबॉडी लटकती मिली. रूम पार्टनर ने हादसे की सूचना कैंट पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फैमिली मेम्बर्स को इसकी सूचना दी.


दो साल से था किराए के मकान में  खोराबार के मिर्जापुर निवासी राम आधार का बेटा दीपक चन्द्र (26) दो साल से कैंट के इंदिरा नगर निवासी रविन्द्र यादव के मकान में किराए पर रह रहा था। उसके साथ खजनी रकौली का अवनीश रूम पार्टनर था। दोनों ने इंटर की परीक्षा पास करने के लिए हार्डवेयर नेट वर्किंग का कोर्स किया था और एक साथ जॉब भी करते थे।चार महीने पहले छूट गई थी नौकरी


रूम पार्टनर अवनीश के अनुसार दीपक विजय चौक स्थित एक लैपटॉप सर्विस सेंटर में जॉब करता था। चार महीने पहले उसकी जॉब छूट गई थी। पिछले कई दिनों से दोनों बेरोजगार थे और जॉब की तलाश में थे। ट्यूजडे मार्निंग दीपक और अवनीश जॉब की तलाश?में बेतियाहाता और शाही मार्केट भी गए थे। काम न होने के चलते दीपक घर लौट गया जबकि अवनीश घंटाघर मोहल्ले में रहने वाले दोस्त विक्की के साथ शाही मार्केट दोबारा चला गया।दोस्त की फंदे पर झूलते डेडबॉडी देखी

शाम पांच बजे के बाद अवनीश रूम पर लौटकर आया तो उसका कलेजा मुंह को आ गया। कई बार दरवाजा खटखटाने बाद भी जब डोर नहीं खुला तो धक्का देकर उसे खोला। सामने दीपक की फंदे से लटकती डेडबॉडी देखी। उसे बल्ली में रस्सी का फंदा बना कर फांसी लगा ली थी। दीपक के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। अवनीश ने बताया कि वह जॉब छूटने से परेशान था। अवनीश ने मकान मालिक को सूचना दी और रविन्द्र ने कैंट पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने दीपक के परिजनों को दी।युवक किराए के मकान में रहता था। उसे फांसी लगाकर सुसाइड किया है। रूम पार्टनर के अनुसार जॉब छूटने के बाद से वह परेशान चल रहा था। महेन्द्र नाथ द्विवेदी, कैंट इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive