सेंटर पर क्वेश्चन पेपर मिलते ही स्टूडेंट्स पहले उसे अच्छे से पढ़ें. इसके बाद उसमें दिए आसान सवालों का आंसर पहले दें. ऐसे ढेर सारे टिप्स यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं. हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स अच्छा नंबर पा सकें.


गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सब्जेक्ट वाइज टिप्स जारी किए हैं। 16 फरवरी से बोर्ड एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं। एग्जाम में ये टिप्स स्टूडेंट को फायदा पहुंचाएंगे। ये बता दें कि पहली बार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए सब्जेक्ट वाइज टिप्स जारी किए हैं। उदाहरण के रूप में मैथ्स का टिप्स आप देख सकते हैं। इंटर मैथ्स की कैसे करें तैयारी- बोर्ड की वेबसाइट पर मॉडल क्वेश्चन पेपर अवेलबल है। इसका अच्छे से स्टडी करें। - स्टूडेंट अपना खुद का टाइम टेबल तैयार करें, जिससे सारा कोर्स कंप्लीट हो सके।- कठिन टॉपिक के लिए अधिक समय निकालें।- यदि कोई सवाल क्लियर नहीं हो रहा है तो सब्जेक्ट टीचर से संपर्क करें।- चैप्टरवाइज सूत्रों की लिस्ट बनाकर अपने पढ़ाई वाले रूम में चिपका लें। उन्हें बार-बार याद करते रहें।


- चैप्टर से रिलेटेड रूल्स और मेन प्वाइंट को एक साथ नोट करें, जिससे रिवीजन में आसानी होगी।- मैथ्स में जो टॉपिक आसान लगे उसे सबसे पहले तैयार करें, जिससे आपकी पकड़ मजबूत बनेगी।- रेखाएं खींचने में स्केल और पेंसिल का यूज जरूर करें।- पिछले पांच वर्षों के क्वेश्चन पेपर को तय समय में सॉल्व करने का प्रयास करें।

इंटर मैथ्स के क्वेश्चन पेपर को किस तरह करें सॉल्व- क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से पहले अच्छे से पढ़ें।- जिन क्वेश्चन का आंसर क्लियर हो उसे पहले सॉल्व करें। कठिन क्वेश्चन बाद में सॉल्व करें। - आंसर देते समय ये जरूर ध्यान रहे कि क्वेश्चन नंबर सही लिखा है कि नहीं। नहीं तो सही लिखने पर भी नंबर कट जाएंगे।- क्वेश्चन सॉल्व करने में आवश्यक सभी स्टेप जरूर लिखें।- क्वेश्चन को साल्व कर उसे स्पष्ट करने के लिए आवश्यक ग्राफ का यूज जरूर करें।- आंसर बुक में क्वेश्चन पेपर में दी गई प्रश्न संख्या ही अंकित करें।- आंसर बुक में स्वच्छ एवं क्लियर तरीके से सॉल्व करने का प्रयास करें। ओवर राइटिंग और अधिक कटिंग ना हो। गोरखपुर में डेढ़ लाख स्टूडेंट देंगे एग्जामइस साल गोरखपुर में 1,50,281 स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम देंगे। इसके लिए गोरखपुर में 220 सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर सीसीटीवी की निगरानी में एग्जाम कराया जाएगा। गोरखपुर में स्कूल- 489सेंटर बनाए गए- 220बोर्ड स्टूडेंट - 1,50,281 हाईस्कूल में ब्वॉयज- 40,451हाईस्कूल में गल्र्स- 38,834हाईस्कूल में प्राइवेट स्टूडेंट- 95इंटर में ब्वॉयज- 36,290इंटर में गल्र्स- 31,852इंटर में प्राइवेट स्टूडेंट-2759यूपी बोर्ड की वेबसाइड- www_upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हाई स्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने टिप्स जारी किए हैं। हर सब्जेक्ट का टिप्स बोर्ड की वेबसाइट पर अवेलबल है। इससे स्टूडेंट को एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस

Posted By: Inextlive