GORAKHPUR: सहजनवां एरिया में पोलिंग बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर ही कुछ पोलिंग एजेंट्स का अपहरण कर लिया गया. बसपा प्रत्याशी के समर्थक बीजेपी और सपा के पोलिंग एजेंट्स को जबरन गाड़ी में बिठा ले गए. किसी ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. आनन-फानन में एक्शन लेते हुए पुलिस ने एजेंट्स की तलाश शुरू कर दी. लोकेशन खोज पुलिस ने एजेंट्स को मुक्त कराया. पीडि़तों की तहरीर पर सहजनवां पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

 

 

दी हाथ पैर तोडऩे की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक सहजनवां एरिया के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर शनिवार को मतदान चल रहा था। इस दौरान बूथ के बाहर लगभग 100 मीटर की दूरी पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट शिवगोविंद व हिमांशु सिंह और सपा के पोलिंग एजेंट नित्यन यादव खड़े थे। इसी बीच वहां बसपा प्रत्याशी के कुछ समर्थक चार पहिया वाहन से पहुंचे। उन लोगों ने उक्त पोलिंग एजेंट्स को जबरिया गाड़ी में बिठा लिया। आसपास के लोग जुटते, इसके पहले ही वे एजेंट्स को अगवा कर फरार हो गए। सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने फौरन तलाश शुरू कर दी। आनन-फानन में आरोपियों का पीछा कर बंधकों को छुड़ाया गया। लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने धमकी दी थी कि अगर शाम पांच बजे तक यहां दिखाई दिए तो हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Posted By: Inextlive