गोरखपुर में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा. उत्तराखंड से चली बर्फीली हवाएं मंगलवार को दिनभर सताती रहीं तो सुबह-शाम कोहरे ने कोहराम मचाया. मंगलवार को दिनभर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार-मंगलवार रात गिरते पारे ने कोल्ड अटैक का अहसास कराया। सर्दी के तेवर से मौसम विभाग के मानक पर मंगलवार को भी सिवियर कोल्ड डे रहा। वेदर एक्सपर्ट जय प्रकाश गुप्ता के अनुसार सर्दी मकर संक्रांति तक इसी तरह सताती रहेगी। इसी बीच धूप खिलने की भी संभावना है। मंगलवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 11.5 डिग्री औैर मिनिमम 7.3 डिग्री रहा। सुबह-शाम विजिबिल्टी घटीघने कोहरे के चलते सुबह शाम विजिबिल्टी काफी कम हो रही है। इसकी वजह से सड़कों पर आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह भी कोहरे के चलते विजिबिल्टी घटी तो वाहनों के पहिए थम गए। लोगों को हेडलाइट के सहारे मूवमेंट करना पड़ा। घर से लेकर सड़कों तक अलाव


बढ़ती सर्दी के चलते घरों से लेकर सड़कों तक अलाव जल रहे हैं। घरों में तो सर्दी को दूर करने के कई साधन हैं लेकिन सड़कों पर तो केवल अलाव का ही सहारा है। गरीब, मजदूर लेकर राहगीर अलाव के जरिए सर्दी को दूर भगा रहे हैँ। आलम यह है कि कई जगह लकडिय़ां कम पड़ जा रही हैं। कई जगह अलाव के इंतजाम न होने से लोग कागज व गत्ता जलाकर सर्दी भगा रहे हैं। रैन बसेरों में भी जगह कम पड़ रही है। इसके लिए नगर निगम ने अस्थायी रैन बसेरों का भी इंतजाम किया है। शाम होते ही आवाजाही घटीसर्दी को देखते हुए दिन में सड़क और बाजार में चहल-पहल कम देखने को मिल रही है। शाम होते ही यह और कम हो जा रही है। सर्दी के बचने के लिए लोग जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो गई है। एक हफ्ते का तापमानदिन मैक्सिमम मिनिमममंगलवार 11.3 7.3सोमवार 12.8 6.8रविवार 10.6 6.6 शनिवार 14.4 7.9शुक्रवार 11.6 9.6गुरुवार 12.6 10.6रद रही दिल्ली, मुंबई व लखनऊ की 5 फ्लाइटें

खराब मौसम का असर हवाई सेवा पर जारी है। मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ व प्रयागराज की पांच फ्लाइटें रद रहीं। शेड्यूल के अनुसार अन्य विमानों का उड़ान हुआ। सुबह 10.15 बजे मुंबई से आने वाली स्पाइस जेट, दोपहर 12 बजे दिल्ली व प्रयागराज से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट पहले से रद थी.यात्रियों को इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी.खराब मौसम की वजह से लखनऊ व दिल्ली जाने वाली एलायंस एयर की उडान नहीं हुई। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई व दिल्ली की दो विमान का उड़ान हुआ।

Posted By: Inextlive