Gorakhpur : रेल यात्रियों को आरामदेह एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करना हमारा मकसद है. यह बात एनई रेलवे जीएम केके अटल ने जेडआरयूसीसी की 105 वीं मीटिंग के दौरान कही. मीटिंग रेलवे ऑफिसर क्लब में ऑर्गेनाइज की गई. बैठक में शामिल सांसद योगी आदित्य नाथ ने जीएम केके अटल और रेलवे अफसरों को यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाना अपने आप में काफी गौरव की बात है. उन्होंने गोरखपुर से दिल्ली तक राजधानी और शताब्दी गाड़ी चलाने और गोरखधाम में पेंट्रीकार लगाने का सुझाव दिया.


वहीं सांसद कमलेश पासवान ने सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन का निर्माण, चौरीचौरा स्टेशन पर यात्री सुविधा में सुधार लाने तथा गोरखधाम एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगाने का सुझाव दिया। सांसद ओमप्रकाश यादव ने लार-मांझी नई रेल लाइन के प्रस्ताव की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी तथा जीरादेई, सीवान और मैरवा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार तथा विभिन्न गाडिय़ों के ठहराव की मांग की। इसी क्रम में सांसद डॉ। विनय कुमार पाण्डेय ने गोंडा-बढऩी आमान परिवर्तन कार्य को तीव्र गति से, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं गरीब रथ एक्सप्रेस का गोंडा स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा अन्य सांसदों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। इस मौके पर एनई रेलवे हेड क्वार्टर के सभी आला अफसर शामिल रहे।

Posted By: Inextlive