सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी मिलते ही शहर में लोग झूम उठे. माघ महीने में उत्साहित लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर खुशी जताई. कहीं पर मिठाई बांटी गई तो कहीं पर आतिशबाजी भी हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। टिकट को लेकर पार्टी की घोषणा जब सामने आई, तब सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले के प्रबंधन में व्यस्त थे। जानकारी होते ही समर्थकों ने नारे लगाए और योगी को जीत की एडवांस बधाई दी। मंदिर में सीएम को बधाई देने के लिए तांता लग गया। हालांकि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन करने के बाद सीएम लखनऊ रवाना हो गए। रविवार को भी होंगे विविध कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित करने की सूचना से मेला दुकानदारों में भी खुशी छा गई। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही तमाम सामाजिक, व्यापारिक, चिकित्सकीय संगठनों ने जोरदार उत्साह के साथ भाजपा नेतृत्व के इस फैसले का स्वागत किया। तमाम संगठनों ने खुशी का इजहार करने के लिए रविवार को अपने-अपने तरह से कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है। झारी के वोट गिरी, एकतरफा जितिहें महाराज जी


सांसद रविकिशन ने अपने देशज अंदाज में कहा, 'झारी के वोट गिरी, इहां त महाराज जी एकतरफा जीतिहें वह शहर क्षेत्र से जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे, जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा होगा। वन साइडेड विक्ट्री अभी से तय है। यहां बच्चा-बच्चा, माताएं-बहनें नौजवान, बुजुर्ग सभी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में खड़े हैं। योगी जी को अभी सिर्फ टिकट मिला

है तो पूरा शहर झूमता फिर रहा है, सोचिए जिस दिन परिणाम आएगा क्या नजारा होगा। पूरी हुई पूरे शहर की मुराद मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी होने से पूरे शहर की मुराद पूरी हुई है। उनके प्रचंड जीत में कोई संशय ही नहीं है। पूरे शहर के लोग चाह रहे थे कि योगी जी मुख्यमंत्री बनें तो यहीं का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज योगी आदित्यनाथ के प्रति पूरी निष्ठाभाव से सदैव लगा रहा है और इस चुनाव में हर व्यापारी उन्हें पूरे प्रदेश के सर्वाधिक मार्जिन से जीत दिलाने के लिए तत्पर है। महाराजजी को जाएगा एक-एक मतसमाजसेवी अरविंद विक्रम चौधरी ने कहा, गोरक्षपीठ को अपना मत देकर गोरखपुर का प्रत्येक नागरिक इसे गोरखनाथ बाबा से आशीर्वाद प्राप्ति के रूप में अनुभव करता रहा है। 2017 में महाराजजी के विधान परिषद में चुने जाने के पश्चात हम इस सौभाग्य से अपने आप को वंचित महसूस कर रहे थे। गोरखपुर के महान नागरिकों को वह अवसर मिला है, जब वह महाराजजी को अपना एक-एक मत देकर धन्य होंगे व अपार गौरव की अनुभूति करेंगे। इन्होंने भी जताई खुशी

राजेश नेभानी, डॉ। शिवशंकर शाही, प्रमोद टेकड़ीवाल, अभिषेक सिंह, अमित सिंह मोनू, विनय कुमार गौतम, राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय खेमका, दुर्गेश त्रिपाठी, मिथिलेश मल्ल, अशोक सिंह, देवीलाल, राहुल पांडेय, अनुराग खेमका, राधे, शमीम, प्रणव मिश्रा, अमित दत्त पांडेय, राजू लोहारका, भानु प्रताप सिंह, डॉ। योगेश प्रताप सिंह, अनूप पटेल सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।

Posted By: Inextlive