मुंबई के मरीन ड्राइव की तरह गोरखपुर के रामगढ़ताल झील में गोरखपुराइट्स जल्द मॉर्डन फैसिलिटीज से लैस क्रूज 'लेक क्वीनÓ का आनंद ले सकेंगे. क्रूज के इंटीरियर का काम लगभग पूरा हो चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। डबल डेकर क्रूज में एक साथ 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसमें फाइव स्टार होटल की तरह फैसिलिटी होगी। रेस्टोरेंट और बार के साथ लिविंग रूम सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस क्रूज को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण की तैयारी है। इस क्रूज की सबसे खास बात यह होगी कि लेक क्वीन के नाम की वेबसाइट पर दूसरे शहरों से ऑनलाइन पार्टी की बुकिंग कराने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए वेबसाइट तैयार कर ली गई है। आईआरएस के अनुरूप तैयार लेक क्वीन


रामगढ़ताल झील में जहां अभी तक स्टॉलों पर खाने पीने की सुविधाएं मिलती हैैं। वहीं अब जल्द ही क्रूज पर लोग पार्टी सेलिब्रेशन के साथ-साथ लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे। क्रूज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर राजकुमार राय, आर्किटेक्ट डिजाइनर नितिन पांडेय, अर्चिता अग्रवाल और शुभम जल्द से जल्द अधूरे कार्यो को पूरा कराने में जुटे हैं। क्रूज लेक क्वीन को इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के मानक के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें सेफ्टी के सभी मानकों को पूरा किया गया है।मनोरंजन के होंगे सारे इंतजाम - मुकेश राय बताते हैैं कि रात और दिन के हिसाब से क्रूज का भाड़ा अलग-अल निर्धारित करने का डिसीजन लिया गया है।

- रात में 1800 से 2000 रुपए भाड़ा रखने का डिसीजन लिया गया है।- दिन में 700 से 800 रुपया भाड़ा रखने पर विचार किया जा रहा है।- क्रूज के फस्र्ट फ्लोर पर 65 लोगों की क्षमता वाला रेस्टोरेंट रहेगा।- सेकेंड फ्लोर पर बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए लाइव सिगिंग कल्चरल, एलईडी टीवी आदि लगा रहेगा। - सेकेंड फ्लोर पर ही वीआईपी केबिन का भी निर्माण किया गया है।- सबसे ऊपर ओपन रूफ टॉप एरिया रहेगा। उस पर 55 लोगों के बैठने का इंतजाम रहेगा।- क्रूज के लिए करीब 78 लाख की कुर्सियां मंगाई गई हैं।प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की एनओसी का इंतजारफर्म के मैनेजिंग डॉयरेक्टर राज कुमार राय ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को छोड़ सभी से एनओसी प्राप्त हो गई है। सितंबर माह में ही एनओसी के लिए आवेदन कर दिया गया था, लेकिन अभी तक मिल नहीं पाई है। एनओसी को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रूज लेक क्वीन का वेस्ट बंगाल के पोर्ट से रजिस्ट्रेशन कराया गया है। कोलकाता पोर्ट ऑफ ट्रस्ट से रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी 0017 प्राप्त हुआ है।

Posted By: Inextlive