अगर आपको मोबाइल खरीदना है तो इधर -उधर भटकने के बजाए गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा आएं. यह प्लाजा पूरे पूर्वांचल में थोक और फुटकर मोबाइल का बड़ा मार्केट है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यहां से गोरखपुर-बस्ती मंडल के अलावा बिहार और नेपाल बार्डर तक मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज खूब जाते है। मोबाइल के थोक कारोबारियों की मानें तो यहां से डेली करोड़ों का आइटम पूरे पूर्वांचल में जाता है। अभी पितृपक्ष चल रहा है कस्टमर्स का आना जाना कम हुआ है, लेकिन जैसे ही पितृपक्ष खत्म होगा, वैसे ही यहां हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुुंचेंगे। इस मार्केट की एक खासियत है जो एक बार आ गया वह बिना मोबाइल लिए जा नहीं सकता है। क्योंकि यहां डिफरेंट वेरायटी के मोबाइल अवेलबल हैं। इस मार्केट में 80 प्रतिशत में मोबाइल की दुकानें हैं और 20 प्रतिशत में रेडिमेट गारमेंट, ज्वेलरी शॉप और अन्य हैं।डिमांड में आईफोन 15 प्रो मैक्स


साक्षी इंटरप्राइजेज के संजय जायसवाल बताते हैं कि इस समय आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिमांड यूथ अधिक कर रहे हैं। डेली गोरखपुर के सैकड़ों यूथ जानकारी करने आते हैं। इसकी शुरुआत 1 लाख 60 से होती है। सस्ते और अच्छे मोबाइल का मार्केट

आजाद टेलीकॉम के आजाद सिंह बताते है अभी पितृपक्ष चल है। कस्टमर कम आ रहे हैं। इस मार्केट में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के मोबाइल बिकते हैं। ऑनलाइन के दाम से सस्ता फोन यहां आपको मिल जाएगा। साथ में समय-समय पर छूट की सुविधा है। दिवाली में तो ऑफर्स की भरमार रहती है। ऑनलाइन पर कस्टमर्स का भरोसा नहींमोबाइल कारोबारियों के अनुसार पहले लोग ऑनलाइन मोबाइल की खरीदारी काफी करते थे, लेकिन जो आइटम देखते हैं वह आता नहीं। गलत और रिजेक्टेड माल कस्टमर्स को मिल जाता है। वापस करने में दिक्कत होती है। इसी सबके चलते लोग अब मार्केट में चलकर आ रहे हैं और मोबाइल की खरीदारी कर रहे हैं।करोड़ों का कारोबारगोलघर के मोबाइल मार्केट से परडे 80 लाख से लेकर 2 करोड़ तक का कारोबार होता है। फेस्टिवल के समय में यह फिगर दोगुना हो जाता है। मोबाइल की सभी रेंज उपलब्ध हैं। देखा जाए तो विवो, ओपो, पोको, रियलमी, वनप्लस, मोटो, हॉनर आदि ब्रांडेड मोबाइल मार्केट में बिक रहे हैं।खाली हाथ आएं, मोबाइल लेकर जाएंमोबाइल आपको खरीदना है। पैसे नहीं हैं तो घबराने की बात नहीं है। आप सिर्फ अपने साथ पेन, आधार और बैंक पासबुक लेकर आएं और साथ में मोबाइल लेकर जाएं। आपको फाइनेंस के जरिए पसंदीदा मोबाइल मिल जाएगा। 0 प्रतिशत ब्याज दर पर। इसमें एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस मोबाइल फाइनेंस कर रहा है।एक नजर में रेट

आइटम रेटआईफोन 15 1,50,000 स्टार्टविवो 15,000 स्टार्टओपो 16,000 स्टार्टपोको 14,000 स्टार्टरियलमी 16,000 स्टार्टरेडमी 14,000 स्टार्टवनप्लस 25,000 स्टार्टमोटो 15,000 स्टार्टहॉनर 40,000 स्टार्टऑनलाइन से कस्टमर्स का मोहभंग हो गया है। अब दुकान पर चलकर आ रहे हैं। पितृपक्ष में मार्केट में मंदी है।संजय जायसवाल, साक्षी इंटरप्राइजेजविवो, ओपो के साथ-साथ इंडियन कंपनी के मोबाइल मार्केट में उपलब्ध हैं। मोबाइल फोन अब 5 जी में आ रहे हैं।
आजाद सिंह, आजाद टेलीकॉमयहां से पूरे पूर्वांचल में मोबाइल जाता है। सभी मोबाइल एसेसरीज बिकता है। इस समय कस्टमर्स नहीं आ रहे हंै।मो। खालिद, गणपति मोबाइलरेडमी और मोटोरोला की मोबाइल बहुत ही अच्छे और नए फोन आए हुए है। कस्टमर्स देखकर जा रहे, लेकिन खरीद नहीं रहे।राहिल, मोबाइल विक्रेता

Posted By: Inextlive