आईआईटी कानपुर में एक दिसंबर से चल रहे प्लेसमेंट का पहला चरण 15 दिसंबर को पूरा हो गया. इसमें अब तक 1128 स्टूडेंट्स को जॉब मिली. जिसमें 208 प्री-प्लेसमेंट आफर भी शामिल हैं. करीब 74 स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से नौकरी के प्रस्ताव मिले जो पिछले वर्ष की तुलना में 57 प्रतिशत ज्यादा है. अब तक उच्चतम घरेलू पैकेज 1.9 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय पैकेज चार करोड़ रुपये मिला है. हालांकि संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय पैकेज की पुष्टि नहीं की है.

कानपुर(ब्यूरो)आईआईटी प्रशासन के मुताबिक संस्थान में 35 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों समेत 250 से ज्यादा कंपनियों ने कई चरण में स्टूडेंट्स का चयन किया और करीब 1200 नौकरियों की पेशकश की। इससे पूर्व 60 से अधिक कंपनियों ने 208 प्री-प्लेसमेंट आफर दिए थे। इस वर्ष एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा पैकेज के 33 प्रस्ताव विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियों से मिले हैं। पिछले वर्ष पहले चरण के अंत तक उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज 287,550 अमेरिकी डालर व घरेलू पैकेज 1.2 करोड़ रुपये था।

घरेलू पैकेज 1.2 करोड़ का पैकेज

इस वर्ष छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी नौकरी मिल रही है। अभी तक आए प्रस्तावों में से 24 प्रतिशत प्रमुख उद्योगों से हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्री-प्लेसमेंट आफर में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्लेसमेंट सीजन का दूसरा चरण जनवरी के मध्य से शुरू होगा।
प्रो। अभय करंदीकर, निदेशक आईआईटी कानपुर

Posted By: Inextlive