सैटरडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की जारी रिपोर्ट में डेंगू के नए 30 मामले सामने आए. उर्सला की लैब से 21 और जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब से नौ मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई. दोनों लैब में भेजे गए 229 सैंपल में 30 संक्रमित मिले. इसमें सिटी के 21 और आस-पास सिटीज के नौ पेशेंट मिले. डेंगू के डंक के कारण हैलट और उर्सला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा.


कानपुर (ब्यूरो) 754 पेशेंट डेंगू के अब तक मिल चुके 138 एक्टिव पेशेंट सिटी में डेंगू के 30 नए पेशेंट मिले सैटरडे को डेंगू के 09 पेशेंट गवर्नमेंट अस्तपाल में भर्ती 08 पेशेंट प्राइवेट अस्पताल में भर्ती सैटरडे को 229 पेशेंट की सैम्पलिंग की गई 13.10 परसेंट रही संक्रमण दर सैटरडे को

जरूरत हो तो लगाएंजीएसवीएम में 96 सैम्पल में 9 पेशेंट संक्रमित मिले उर्सला में 133 सैम्पल में 21 पेशेंट संक्रमित मिले

Posted By: Inextlive