आईआईटी कानपुर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कला शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन 'पावकी 2.0Ó में दुनिया के 400 कलाकारों ने 40 प्रकार की आर्ट में अपनी प्रतिभा दिखाई. इसमें कलाकारों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अतीत का सम्मान करने हमारे वर्तमान का जवाब देने और हमारे भविष्य को एक आम भाषा के साथ प्रेरित करने का हुनर दिखाया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उद्घाटन किया.


कानपुर (ब्यूरो) सतीश महाना ने कहा कि एक ही छत के नीचे कला के इतने सारे रूपों को एक साथ लाया गया है, जोकि काबिले तारिफ है। अभियान को विजन कानपुर: 2047 के साथ भी जोड़ा गया, ताकि स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश व देश के कलाकारों को बेहतर अवसर व मंच मिल सके। इस सम्मेलन में वासुदेव कामथ, विजय बिस्वाल, सुचित्रा भोसले, मिलिंद मलिक, राजेश सावंत, अमित कपूर, प्रमोद कुरलेकर, आदित्य चारी आदि ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive