सिटी में डेंगू की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सैटरडे को जारी हुई मेडिकल डिपार्टमेंट की लिस्ट के मुताबिक सिटी में डेंगू के 5 नए पेशेंट मिले है. एसीएमओ डॉक्टर आरएन सिंह ने बताया कि सैटरडे को जीएसवीएम के माइक्रोबायोलॉजी की लैब में 15 सैम्पल में एक व उर्सला लैब में 22 सैम्पल में 4 पॉजिटिव केस मिले है. उन्होंने बताया कि सिटी में डेंगू का कहर काफी कम हो गया है. वर्तमान में डेली 10 के अंदर ही नए केस मिल रहे हैं.


कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ डॉ। अलोक रंजन ने बताया कि फ्राइडे को आई डेंगू रिपोर्ट के आधार पर सिटी में डेंगू का संक्रमण कम हुआ है। संक्रमण दर 13.51 परसेंट हो गई है। जीएसवीएम में हुई जांच की संक्रमण दर 6.67 प्रतिशत रही। वहीं उर्सला स्थित पैथोलॉजी में हुई डेंगू की जांचों में संक्रमण दर 13.51 परसेंट मिली। सीएमओ ने बताया कि सिटी में डेंगू के एक्टिव केस घट कर 27 हो गए है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह में सिटी में डेंगू पूरी तरह दम तोड़ देगा।

Posted By: Inextlive