सिटी में करीब सवा लाख मकान प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दे रहे हैं. अब तक उन्होंने टैक्स असेसमेंट ही नहीं कराया है.

कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में करीब सवा लाख मकान प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दे रहे हैं। अब तक उन्होंने टैक्स असेसमेंट ही नहीं कराया है। अब इन्हें टैक्स के दायरे में लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं करीब 20 हजार प्रापर्टी ऐसी हैं जिनका स्टेटस चेंज हो गया है, लेकिन अब तक पुराना टैक्स दे रहे हैं। अब ऐसी प्रापर्टी की जोनवार लिस्ट तैयार होगी। जिससे फिक्स टैक्स लेकर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में नगर निगम पांच सौ करोड़ रुपये रेवेन्यू वसूली का टारगेट पूरा कर सके।

टारगेट 500 करोड़ रुपए
नगर निगम के पास रेवेन्यू का सबसे बड़ा सोर्स हाउस टैक्स ही है। इसके लिए जोनवार टैक्स निर्धारण न कराने वाले मकानों पर नगर निगम की निगाह रहेगी। हर वार्ड की समीक्षा के साथ हर मकान को टैक्स के दायरे में लाया जाएगा। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त फस्र्ट को नोडल अफसर बनाया है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में नगर निगम ने कुल रेवेन्यू वसूली 414 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टारगेट 500 करोड़ रुपये रखा जा रहा है।

साल दर साल बढ़ा
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने पिछले दो फाइनेंशियल ईयर में नगर निगम की इनकम में 194 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 220 करोड़ और पिछले फाइनेंशियल ईयर में 414 करोड़ रुपये की वसूली की है। वसूली और बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को नोडल अफसर बनाया है। छूटे बिल्डिंग को टैक्स के दायरे में लाने के साथ ही अन्य मदों में भी बढ़ोत्तरी बढ़ाने के आदेश दिए है।

Posted By: Inextlive