स्पेन के शहर बार्सिलोना में हुए चैम्पियंस लीग के एक अहम सेमी फाइनल में ब्रिटेन के क्लब चेल्सी ने बार्सिलोना जैसी धुरंधर टीम को शिकस्त दी है.

चेल्सी के लिए ये जीत इसलिए भी बड़ी बताई जा रही है क्योंकि मैच के बीच में उनके कप्तान जॉन टेरी को रेड कार्ड मिला और उन्हें शेष बचे मैच के दौरान मैदान से बाहर बैठना पड़ा।

बार्सिलोना की तरफ से दुनिया के सबसे बेहतरीन कहे जाने वाले फॉर्वर्ड लियोनेल मेसी इस मुकाबले में एक पेनल्टी किक लगाने से भी चूक गए।

आखिरकार दो-दो गोल की बराबरी के बाद बेहतर औसत के चलते मैच 3-2 से चेल्सी के पक्ष में गया.मैच के पहले हाफ में बार्सिलोना ने पहला गोल दाग कर इस मुकाबले में नई जान फूँक दी थी। स्पेन की ओर से खेलने वाले सर्जियो बुसके ने ये पहला गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

टेरी को रेड कार्ड

इसी के तुरंत बाद टेरी को विपक्षी टीम के एक सदस्य अलेक्सि सांचेज के खेल में बाधा पहुंचाने के एवज में मैदान से बाहर भेज दिया गया। मौके का फायदा उठाते हुए बार्सिलोना की टीम ने अपना दूसरा गोल किया जब उनेक मिडफील्डर इनिएस्ता ने एक बेहतरीन गोल किया। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी रहे फ्रैंक लैम्पार्ड ने गोल करके अपनी टीम का मनोबल बरकरार रखा।

हालांकि दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही बार्सिलोना की टीम ने मैच अपने नाम करने का सुनहरा अवसर भी खो दिया। ड्रोग्बा ने बार्सिलोना के एक खिलाड़ी पर फाउल किया और रेफरी ने तुरंत उनके खिलाफ पेनाल्टी दे दी। लेकिन मेसी इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने से चूक गए और यहीं से चेल्सी ने मैच में धमाकेदार वापसी की।

फेरनान्दो टोरेस ने चेल्सी के लिए दूसरा गोल दागा और मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। अब चैम्पियंस लीग के फाइनल में चेल्सी का मुकाबला रियल मैड्रिड और बायर्न म्यूनिख के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा। ये मैच 29 अप्रैल को खेला जाएगा।

Posted By: Inextlive