KANPUR(23 jan)।

रिपब्लिक डे पर सिटी में पुलिस को तोहफा मिलने जा रहा है। सिटी में पुलिस अधिकारियों को नई गाडि़यां 26 जनवरी को दी जाएगी। राज्य मंत्री अरुणा कोरी पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेगी। इस दौरान महकमे के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। आरआई फ‌र्स्ट अवधेश कुमार पांडे ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड का कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हैं। कार्यक्रम में पुलिस की 20 टोलियां रहेगी। इसके अलावा क्यूआरटी की टीम विशेष प्रदर्शन करेगी। इसमें क्यूआरटी के सिपाही आंखों में पट्टी बांध कर हथियारों का प्रदर्शन करेगें। एएसपी संजीव त्यागी, सीओ अखिलेश सिंह और आशा पाल कार्यक्रम का संचालन करेगें। वहीं अधिकारियों को 15 नई कारें भी मिलेगी। पुलिस विभाग को शासन की ओर से 5 बुलेरो, 5 विस्टा और 5 जिस्पी मिली हैं। यह गाडि़यां एसपी ईस्ट, एसपी वेस्ट, एसपी ग्रामीण समेत सीओ को दी जाएगी। मुख्य अतिथि एक दरोगा, एक एसपीओ और विकलांग ट्रैफिक वार्डन को सम्मानित करेंगी। एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है।

> Posted By: Inextlive