सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में वेडनसडे को 37वां कॉन्वोकेशन प्रोग्राम होगा जिसमें 91 मेडल और 229560 डिग्रियां बांटी जाएंगी. प्रोग्राम सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के वीरांगना लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में होगा. ट्यूसडे को वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक रजिस्ट्रॉर डॉ. अनिल कुमार यादव और कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी समेत सभी अधिकारियों ने रिहर्सल की जिसमें शोभायात्रा वाटर कंजर्वेशन प्रोग्राम से स्टार्टिंग मेडल और डिग्रियों को बांटा गया.


कानपुर (ब्यूरो) कॉन्वोकेशन में उन्नाव के रघुराजा राम गोपाल कॉलेज सुमेरपुर से बीएड स्टूडेंट राधा गुप्ता को चांसलर गोल्ड समेत छह पदक दिए जाएंगे। इनके साथ 59 स्टूडेंट्स को 91 मेडल मिलेंगे। कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट हरिद्वार स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती होंगे। अध्यक्षता यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूपी के हायर एजूकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय और हायर एजूकेशन स्टेट मिनिस्टर रजनी तिवारी होंगी।

प्राइमरी के बच्चों को स्टडी मैटेरियलगवर्नर आनंदीबेन पटेल आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को फल की टोकरी, स्कूली बैग, कॉपी किताबों समेत स्टडी मैटेरियल को देंगी। इसके अलावा नवनिर्मित ऑडिटोरियम, सेवा पार्क उद्घाटन होगा।-टोटल डिग्री - 229560 टोटल मेडल - 91 मेडल पाने वाले - 59इनमें गल्र्स की संख्या-42 ब्वायज को मिलेंगे मेडल-17

Posted By: Inextlive