कंपनियों में महिला सीईओ नियुक्त करने के मामले में भारत अमेरिका से काफी आगे है। भारत में जहां 8.9 फीसदी सीईओ पद पर महिलाएं नियुक्‍त है। वहीं अमेरिका में मात्र 3.5 प्रतिशत सीईओ महिला है। क्रेडिट सुइस रिसर्च की सितंबर की सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।


दुनियाभर की तीन हजार कंपनी पर सर्वे क्रेडिट सुइस ने विश्व की तीन हजार कंपनियों के 28 हजार शीर्ष पदों के आंकड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में यह साफ निकलकर सामने आया है कि महिलाओं को सीईओ पद की नियुक्ति देने के मामले में भारत तमाम विकसित देशों से भी आगे है। जताई चिंता ‘वूमन इन बिजनेस’ नाम से क्रेडिट सुइस की इस रिपोर्ट में  सीईओ पदों पर महिलाओं की कम भागीदारी पर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट में वैश्विक औसत 3.9 फीसदी का है। चौंकाने वाली बात यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में मात्र 3.5 प्रतिशत सीईओ महिला हैं। होता है भेदभाव


सर्वे रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि महिलाओं को जिम्मेदारी देने के मामले में उनसे भेदभाव किया जाता है। इस बात की इन आकड़ों से भी पुष्टि होती है कि मैनेजमेंट के बड़े पदों में वैश्विक स्तर पर महिलाओं की भागीदारी 12.9 फीसदी है। जबिक सीईओ पद पर उनका प्रतिशत घटकर मात्र 3.9 रह जाता है। अमेरिका व चीन से आगेक्रेडिट सुइस की इस रिपोर्ट में महिलाओं को सीईओ पद पर नियुक्त करने के मामले में सबसे आगे पुर्तगाल 33.3 है। वहीं सबसे कम रूस में 2.4 प्रतिशत है।

क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट पर एक नजर- बेल्जियम 16.7सिंगापुर 15नीदरलैंड 12.5हांगकांग 12.5थाईलैंड 12.5इंडोनेशिया 11.8भारत 8.9ब्रिटेन 5.1ऑस्ट्रेलिया 4.5अमेरिका 3.5चीन 3.2रूस 2.4विश्व औसत 3.9

Posted By: Inextlive