सीएसए बांदा और अयोध्या की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी अब मिलकर रिसर्च एक्सटेंशन और टीचिंग का काम करेंगे.


कानपुर(ब्यूरो)। सीएसए, बांदा और अयोध्या की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी अब मिलकर रिसर्च, एक्सटेंशन और टीचिंग का काम करेंगे। मंडे को सीएसए वीसी डॉ आनंद कुमार सिंह, बांदा के वीसी डॉ। एनपी सिंह और अयोध्या के वीसी डॉ। विजेंद्र सिंह के बीच एमओयू पर साइन हुआ। यह एमओयू रिसर्च, एक्सटेंशन और टीचिंग में गतिशीलता लाने के लिए किया गया है। सीएसए के डायरेक्टर रिसर्च डॉ। पीके सिंह ने बताया कि एमओयू होने से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट दूसरी यूनिवर्सिटीज में रिसर्च और ट्रेनिंग आदि करेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ। खलील खान ने बताया कि एमओयू से सबसे बड़ा बेनीफिट यह है कि अब स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए दो अन्य यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स का साथ मिलेगा। इस मौके पर डॉ। पीके उपाध्याय, निदेशक प्रसार डॉ। आरके यादव और डॉ। नौशाद खान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive