KANPUR: शुक्रवार देर शाम इलाके के माननीय एमएलए के साथ किसी अनजान ने अभद्रता क्‍या की पूरा कानपुर सुलग उठा. इस आग में क्‍या मेडिकल कॉलेज के स्‍टूडेंट्स क्‍या डॉक्‍टर और क्‍या शहर के आम मरीज... सब झुलस उठे. धीरे-धीरे इसकी तपिश में सूबे की मेडिकल फैसिलिटी ठप हो गई. आखिर उस रात क्‍या हुआ? गलती किसकी थी? पढि़ए inextlive.com की एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट...


हमारी प्रॉयरिटी उन निर्दोष 25 बच्चों को छोड़ा जाए'उस दिन माननीय एमएलए साहब के साथ जो भी हुआ उसका हम किसी भी हालत में सपोर्ट नहीं करते जो भी दोषी हो उसकी पहचान हो और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन पुलिस ने दो घंटे बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में घुसकर जो किया उसका भी हम सपोर्ट नहीं कर सकते हमारी किसी से या किसी प्रशासनिक अधिकारी की हमसे जाती दुश्मनी नहीं है अभी हमारी प्रॉयरिटी उन 25 निर्दोष बच्चों को छोड़ा जाना चाहिए, जिन्हें पुलिस ने न जाने कहां अरेस्ट करके रखा है उन बच्चों के माता-पिता परेशान हैं मेरी अपील है कि उस रात मेरे साथ पुलिस ने क्या किया इसे आपलोग भूल जाएं मैं इस पवित्र सेवा से जुड़े पेशे के अंतिम पड़ाव पर हूं (यह कहते-कहते वे भावुक हो उठे)'-प्रो। आरपी शर्मा, हेड ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज


वीडियो देखें : प्रो। शर्मा ने क्या कहा प्रोटेस्ट कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स से हम मेडिकल स्टूडेंट हैं टेरेरिस्ट नहीं

'हम लोग हॉस्टल के कमरे में एग्जाम की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस कमरे में घुसकर हमें पीटने लगी हमें नहीं पता कि क्या हुआ तभी लाइट ऑफ हो गई हमें पीटते-घसीटते पुलिस बाहर ले आई हमारे साथ ऐसा बिहैव किया जा रहा था जैसे हम टेरेरिस्ट हों इससे पहले हम कुछ समझ पाते एक दूसरे को संभाल पाते कि दो घंटे बाद पुलिस फिर वापस आई तमंचा हमारे बेड के नीचे डाल दिया पुलिस बोली बेटा एमएलए से पंगा लिया है अब तो गए सरकार इनकी है जिंदगी बर्बाद कर देंगे बताइए हम स्टूडेंट हैं पढ़ने आए हैं, आपको कहां से उपद्रव करने वाले लगते हैं (इतना कहते-कहते अपनी डिमांड गिनाने लगा)'-डॉ। रमेश यादव, मेडिकल स्टूडेंटवीडियो देखें : डॉ। रमेश, डॉ। प्रशांत, डॉ। संदीप सहित अन्य मेडिकल स्टूडेंट्स क्या चाहते हैं हम सरकार को दो घंटे की मोहलत देते हैं

'हम किसी पॉलिटिशियन के नाते नहीं बल्कि आम आदमी या कहें तो एक आम स्टूडेंट की तरह आपके साथ सपोर्ट में खड़ें हैं मैं भी इंजीनियरिंग का स्टूडेंट रहा हूं मैं आपका दर्द समझ सकता हूं हम आपके मंच से सरकार सरकार को दो घंटे की मोहलत देते हैं अगर सरकार नहीं मानती है तो हम आपके साथ मिलकर प्रोटेस्ट करेंगे बल्कि हम ही नहीं देश का आम आदमी आपके साथ मिलकर प्रोटेस्ट करेगा लेकिन मेरी आपसे गुजारिश है कि इस प्रोटेस्ट में उस आम आदमी के दर्द को ना भूल जाएं जो मरीज के रूप में आपके पास इलाज के लिए आता है उसके इलाज के लिए आप लोग बीच का कोई रास्ता निकालें तभी आम आदमी आपके दर्द को समझेगा (इसके साथ ही उनके साथ आए आप नेता सोमनाथ भारती और संजय सिंह ने मेडिकल स्टूडेंट्स के सपोर्ट में क्या कहा)'-कुमार विश्वास, नेता आपवीडियो देखें : कुमार विश्वास ने मेडिकल स्टूडेंट्स से कैसे जताया अपना समर्थन तस्वीरों में देखें : आगरा में जूनियर डॉक्टरों का प्रोटेस्टinextlive.com के लिए सुभेश शर्मा के साथ सत्येन्द्र कुमार सिंह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर सेsatyendra.singh@inext.co.in, subhesh.sharma@inext.co.in

Posted By: Inextlive