डॉक्टरों को काम पर लौटने के आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने कानपुर से हुई डॉक्टरों की हड़ताल के जांच के आदेश दे दिए हैं. लखनऊ बेंच ने इलेक्शन कमिशन को जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं केस की जांच फॉर्मर जस्टिस वी के माथुर को सौंप दी गई है. लखनऊ बेंच ने खुद ही संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों को हड़ताल खत्म कर तुरंत काम पर लौटने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव सहित डीआइजी व अन्य पुलिस कर्मियों को हटाने के साथ ही प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, एसजीपीजीआई के निदेश व केजीएमयू के कुलपति से तीन हफ्ते में मांगी मामले की जांच रिपोर्ट.

हाईकोर्ट के आदेशों पर सरकार का जवाब

हाई कोर्ट- कानपुर के एसएसपी सहित डाक्टरों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों का गैर जनपद ट्रांसफर करें.

यूपी सरकार- सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता ने कहा कि आचार संहित के कारण तबादला नहीं किया जा सकता.

हाईकोर्ट- कोर्ट के आदेश से आचार संहिता प्रभावित नहीं होती.

यूपी सरकार- रिटायर्ड जस्टिस आरएमएस चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है.

हाईकोर्ट- जांच हाईकोर्ट की निगरानी में होगी. तीन हफ्ते में पेश करें जांच रिपोर्ट.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk