लास्ट इयर दिवाली पर फिल्म रिलीज को लेकर शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच ठनी थी. इस बार शाहरुख और अक्षय कुमार के बीच वैसा ही घमासान छिडऩे के फुल चांसेज है. क्योंकि पॉसिबिलिटी है कि ईद पर दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हों.


दरअसल, शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' और अक्षय की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2' दोनों ही फिल्में ईद पर रिलीज होंगी। र्सोसेज की मानें तो यशराज फिल्म्स के ही स्र्टाइल में यूटीवी मोशन ने भी डिस्टीब्यूटर्स को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए ज्यादा से ज्यादा थिएटर बुक करने को कहा है। इसी पॉलिसी के चलते दिवाली पर शाहरुख की ‘जब तक है जान’ और अजय की ‘सन ऑफ सरदार’ की रिलीज को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। ‘जब तक है जान’ के प्रोडयूसर यशराज स्टूडियो ने मैक्सिमम सिनेमाहॉल्स पहले ही बुक कर लिए थे। जिसकी कंप्लेन अजय ने कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) से की थी। हालांकि बाद में सीसीआइ ने यशराज फिल्म्स के अगेंस्ट अजय की कंप्लेन को रिजेक्ट कर दिया था। 
शाहरुख और अक्षय दोनों ही इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। अक्षय के खाते में जहां 'हाउसफुल', 'राउडी राठौड़', 'खिलाड़ी 786', 'ओह माई गॉड' और  'स्पेशल 26' जैसी हिट फिल्में हैं वहीं शाहरुख के हिस्से में पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'डॉन 2' और 'जब तक है जान है'। एक डिस्टीब्यूटर की मानें तो अभी यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि कौन किसका साइड लेगा। पिछली बार अजय का सलमान को छोड़ कर इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्स ने साथ नहीं दिया था, फिर भी उनकी फिल्म ने थिएटर के नंबर के बेस पर जब तक है जान के बराबर ही कलेक्शन किया था।

Posted By: Inextlive