Kanpur: पाकिस्तानी टीनएज एक्टिविस्ट मलाला युसूफजई पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग कानपुर में हो सकती है. फिल्मर निर्माता अमजद खान इस फिल्म की शूटिंग कानपुर के चमनगंज और बेकनगंज जैसे इलाकों में करने की योजना बना रहे हैं और इसकी अनुमति के लिए जल्दी ही सिटी में होंगे.


पाकिस्तन का स्वात वैली जैसा लगता है चमनगंजइस बात की पुष्टि कानपुर निवासी और एक्टर शाहबाज बाजवा ने एक इंटरव्यू में की। वह इस फिल्म में एक अफगानी अतिवादी का किरदार निभाएंगे। उनके मुताबिक चमनगंज और बेकनगंज जैसे एरियाज दिखने में पाकिस्ताकन की स्वात वैली से नजर आते हैं। ऐसे में यहां शूटिंग करने से फिल्म को रियलिस्टिक लुक देना आसान होगा। हालांकि कंजेस्टेड होने की वजह से इन इलाकों में शूटिंग आसान नहीं होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 22 से लेकर 24 मई के बीच शुरू हो सकती है और इसमें कोई 15 दिन लगेंगे।भुज, ईरान और अमेरिका में भी शूटिंग
कानपुर के अलावा इस फिल्म की शूटिंग भुज, ईरान और अमरीका में किए जाने की योजना है। फिल्मों में डैनी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, केके मेनन और सीमा बिस्वास जैसे बॉलीवुड के कई सितारों के नजर आने की उम्मीद है। निर्माता ने मलाला का किरदार निभाने वाली लड़की की आइडेंटिटी जाहिर न करने की बात कही है। उनके मुताबिक इससे उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन स्वात वैली स्थिलत मलाला के स्कूल को डोनेट करने की भी बात कही है।

Posted By: Inextlive