पोलिंग बूथ के अंदर मतदान करते हुए वीडियो और फोटो वायरल करने पर जिला प्रशासन ने महापौर प्रमिला पांडेय समेत पांच लोगों के खिला कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है. आचार संहिता तोडऩे के मामले में सभी दलों के लोग शामिल हैं. एक मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं जबकि अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

कानपुर(ब्यूरो)। पोलिंग बूथ के अंदर मतदान करते हुए वीडियो और फोटो वायरल करने पर जिला प्रशासन ने महापौर प्रमिला पांडेय समेत पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। आचार संहिता तोडऩे के मामले में सभी दलों के लोग शामिल हैं। एक मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं जबकि अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

कोतवाली थाने में मुकदमा
आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत प्रत्याशी, मतदान कार्मिक अथवा मतदाता कोई भी मतदान करते हुए फोटो नहीं लेगा न लेने देगा। आरोप है कि महापौर प्रमिला पांडेय ने न अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालते हुए न केवल फोटो ङ्क्षखचवाई, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इस मामले में डीएम ने संज्ञान लिया और पीठासीन अधिकारी से बयान लेने के बाद आचार संहिता उल्लंघन और मतदान की गोपनीयता भंग करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। कुछ ऐसा ही भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब ङ्क्षसह ने भी किया। उन्होंने वोट देने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सपा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता का भी वोट देते हुए वीडियो वायरल हुआ।

इन मामलों में जांच के आदेश
सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी और सपा की नीलम रोमिला ङ्क्षसह की भी फोटो भी वोट डालते हुए वायरल हुई। इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। हरबंस मोहाल में वालेंटियर आदर्श गुप्ता ने वोट डालते हुए इंटरनेट पर फोटो डाला जिसके बाद उन पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कैंट विधानसभा में सपा के झंडे लगी पतंग उड़ाने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive