रेलवे लोको कॉलोनी स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में धुलाई व मेंटीनेंस के लिए गई श्रमशक्ति एक्सप्रेस के पॉवर कोच में मंडे की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. कोच से धुंआ निकलता देख कोचिंग कॉम्पलेक्स में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों देने के साथ आग को बुझाने के लिए भागे. पॉवर केबिन के गेट लॉक होने की वजह से कर्मचारियों ने आनन-फानन कोच के शीशे तोड़ कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.


कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक श्रमशक्ति एक्सप्रेस के पॉवर कोच में आग कैसे लगी इसका कारण जानने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें कोच एंड वैगन, पावर सप्लाई डिपार्टमेंट व ओएचई कॉमर्शियल डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट डिवीजन अधिकारियों को सौंपेंगे। सोर्सेस की माने तो कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन में किसी प्रकार की कोई पॉवर सप्लाई नहीं होती है। लिहाजा शार्ट सर्किट से आग लगने का सवाल ही नहीं उठता है। जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Posted By: Inextlive