‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान को हेल्थ रिलेटेड प्राब्लम्स के चलते एक्शन सीन न करने की सलाह दी गई है. उनकी न्यूरोलॉजिकल प्राब्लम काफी बढ़ गई है मामूली से एक्शन सीन करने से भी उनकी हेल्र्थ को नुकसान पहुंच सकता है. सलमान को ट्राईजेमिनल न्यूरेलजिया है. इस डिसीज में उनके फेस पर पेन होता है.


सोर्सेज के अकॉर्डिंग, ‘एक्शन सीन के दौरान सलमान के फेस पर लगा हल्का सा पंच या स्लैप भी उनके लिए डेंजरेस हो सकता है.’ वीर सलमान को एक्शन एक्ट से दूर रखने का डिसीजन उनकी फेमिली और डायरेक्टर प्रोड्यूसर्स ने ज्वांइंटली लिया है। ताकि उनकी हेल्थ को कोई नुकसान न पहुंचे। इस डिसीजन का इफैक्ट सलमान की कई फिल्म्स पर पड़ने के चांसेज हैं। दरअसल अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग 2’, सोहेल खान की ‘शेर खान’ और डायरेक्टर शिरीष कुंद्रा की‘किक’ में सलमान को भरपूर एक्शन शॉट्स देने थे। फिल्म प्रोड्यूसर्स का कहना है कि वे अपने हीरो की हैल्थ  को लेकर ज्यादा कंसर्न हैं और एक्शन सीन्स  का सॉल्यूशन निकालने के रास्ते सोच रहे हैं।
न्यूज मिली  है कि सोहेल खान और साजिद नाडियाडवाला (किक के निर्माता) ने लॉस एंजिलिस और हांगकांग से बेस्ट स्टंट डायरेक्टर्स और सलमान के डुप्लीकेट को बुला लिया है। सोर्सेज के अकॉर्डिंग सलमान ने कहा है कि वह हल्के फुल्के एक्शन सीन खुद ही करेंगे। जबकि खतरनाक स्टंट्स उनका डुप्लीकेट करेगा।

Posted By: Inextlive