-पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया, बकाया सेलरी लेने थाने गया था

-पुलिस पर ढाबा मालिक का पक्ष लेने का भी आरोप लगा रहा है कर्मचारी

KANPUR :

बर्रा में रविवार को सिंह ढाबा मालिक और मैनेजर ने एक पूर्व कर्मचारी को बंधक बनाकर पिटाई की। वो ढाबे में बकाया सेलरी मांगने गया था। जिसे सुनकर दोनों इतना भड़क गए कि उन्होंने कर्मचारी को बंधक बना लिया। उसके भाई ने किसी तरह वहां से भागकर कंट्रोल रूम में सूचना दी। बर्रा पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उल्टा वे पीडि़त कर्मचारी को ही थाने ले गए। अब वे पीडि़त को झूठे मुकदमे में बंद करने का धमकी देकर समझौते का दबाव बना रहे है।

काकादेव के एल ब्लाक में रहने वाला रचित भाटिया के माता पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में भाई राहुल और बहन रुचि है। वो भाई के साथ बर्रा बाईपास स्थित सिंह ढाबा में काम करता था। उसने कुछ दिनों पहले नौकरी छोड़ दी थी। आरोप है कि वो रविवार को बकाया सेलरी का हिसाब करने गया था। जहां पर ढाबा मालिक जयकरन सिंह और मैनेजर विनय ने उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि उन्होंने रचित को पोल में बांधकर जमकर पिटाई की। जिसे देख राहुल घबरा गया। उसने किसी तरह पुलिस और बहन को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वे रचित को ही थाने ले गए। बहन रुचि का आरोप है कि जयकरन उनके मकान को खरीदना चाहते है। वो उनके मकान में हॉस्टल बनाना चाहते थे। भाई ने मकान बेचने से मना कर दिया है। इसलिए अब वो उसके साथ मारपीट कर रहे है। बर्रा थाने के पुलिस कर्मियों का ढाबे से खाना जाता है। इसलिए पुलिस कर्मी उसके भाई पर समझौता करने का दबाव बना रहे है।

Posted By: Inextlive