बैंकिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी एचएसबीसी ने अरबों डॉलर बचाने के मक़सद से 2013 तक 25 हज़ार नौकरियों में कटौती और 20 देशों में कारोबार बंद करने की घोषणा की है.

एक तरफ़ बैंक ने ये घोषणा की और दूसरी ओर पहली छमाही में कर से पहले का उसका लाभ 11.5 अरब डॉलर पहुँच गया। ये पिछले साल से तीन प्रतिशत अधिक है।

एचएसबीसी इससे पहले भी पाँच हज़ार नौकरियों में कटौती की घोषणा कर चुकी थी और उनमें से सात सौ ब्रिटेन में थीं इसलिए इस बार की कटौती में ब्रिटेन में कोई नौकरी नहीं जाएगी।

बैंक के मुताबिक़ वह रूस और पोलैंड में रिटेल बैंकिंग का अपना काम समेट रहा है और 2013 तक इससे ढाई से साढ़े तीन अरब डॉलर तक बचेगा। इससे पहले रविवार को उसने अमरीका में 195 रिटेल शाखाएँ फ़र्स्ट नियाग्रा बैंक को एक अरब डॉलर को बेच दिया था।

बढ़त

उम्मीद से बेहतर नतीजों और नौकरियों में कटौती की इस घोषणा के बाद एचएसबीसी के शेयरों में लंदन में 3.4 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। पहली छमाही में कुल 35.7 अरब डॉलर का राजस्व आया क्योंकि बैंक को दुनिया के हर क्षेत्र में फ़ायदा हुआ।

ब्रिटेन में बैंक को टैक्स से पहले कुल 29 प्रतिशत का फ़ायदा हुआ। ग्रुप के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर ने कहा, "मैं इन नतीजों से बेहद ख़ुश हूँ क्योंकि ये लंबी यात्रा में सही दिशा में एक क़दम है."

 

Posted By: Inextlive