चीन सरकार ने भीषण तूफान ‘दुजुआन’ के संभावित खतरे को देखते हुए ईस्टर्न प्रांत फुजियान में हजारों बोट को समुद्र से वापस बुला लिया है। इसके साथ ही सरकार ने इस इलाके की सभी टूरिज्म साइट को बंद कर दिया है। सोमवार आए तूफान से ताइवान में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सैकड़ों घायल हो गए। तूफान से ताइवान में तगड़ा नुकसान हुआ है।


फ्लाइट्स, ट्रेन कैंसिलदुजुआन के खतरे को देखते हुए चीन ने दक्षिणी प्रांत फुजियान में 100 फ्लाइट्स और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही फुजियान फ्लड कंट्रोल ऑफिस ने बताया कि करीब 30 हजार मछली पकड़ने वाली बोटों को समुद्र से वापस बुला लिया गया है। इन बोटों में करीब एक लाख 60 हजार लोग तट पर वापस लौट चुके हैं। बिजली-पानी का संकट
ताइवान सरकार इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने दो लोगों की मौत और 324 के घायल होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही तूफान से ताइवान में बिजली व पानी की सप्लाई ठप्प हो गई है। आकड़ों के मुताबिक करीब 7 लाख लोग बिना बिजली और 3 लाख से ज्यादा लोग बिना पानी के रहने को मजबूर हैं। ताइवान में सभी ऑफिस, स्कूल और मार्केट को बंद कर दिया गया है। चीन मीडिया के मुताबिक तूफान ने तटवर्ती शहर पुटियान में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह आठ बज कर 50 मिनट पर दस्तक दी। इसके असर से फुजियान में मूसलाधार बारिश हुई है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। जिसके बाद तूफान कुछ कमजोर पड़ गया।

Posted By: Inextlive