भक्तिवेदांत क्लब ने आईआईटी ग्रांड एलुमिनाई रीयूनियन का 20 वां प्रोग्राम सैटरडे को इस्कान मंदिर में भजन कीर्तन के साथ किया. इसमें आईआईटी के 300 स्टूडेंट और टीचर्स शामिल हुए. स्टूडेंट्स ने आध्यात्मिक रिट्रीट ट्रैजर हंट भगवत गीता और भागवतम प्रवचन श्लोक अंताक्षरी उत्साही कीर्तन स्वादिष्ट प्रसादम मंत्र ध्यान जैसी कॉम्पटीशन में उत्साह के साथ पार्टिसिपेट किया. कृष्ण भावनामृत उपदेश के प्रसार-प्रचार के सफल 20 वर्ष का जश्न देशभर से आए आईआईटियंस ने मनाया.


कानपुर (ब्यूरो) देश की सभी आईआईटी के साथ कई विदेशी स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल हुए। इस्कान मंदिर के गोपालकृष्ण महाराज सहित कई संतों ने भौतिकवाद और अध्यात्मिक संतुलन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सफल मार्गदर्शन में अनेकों स्टूडेंट्स को भक्ति योग का संदेश देकर जीवन को वास्तविक रूप मे सार्थक बनाने का पाठ पढ़ाया। इस्कान संस्था के गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, भक्ति आश्रय वैष्णव महाराज, प्रबोधानंद सरस्वती महाराज, सुखदेव महाराज, गौर नारायण महाराज, देवकीनंदन प्रभु, बासु घोष आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive