भारत ने वेस्ट इंडीज़ को कोलकाता टेस्ट मैच में एक पारी और 15 रनों से हराकर सिरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.

भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 631 के स्कोर पर घोषित की थी। जबाव में वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी सिर्फ़ 153 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 478 रनों की बढ़त मिली थी। फ़ॉलोऑन करते हुए वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 463 रन बनाए।

पहली पारी के मुक़ाबले दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदाबाज़ो का बेहतर मुक़ाबला किया। जब चौथे दिन खेल शुरु हुआ तो वेस्ट इंडीज़ का स्कोर तीन विकेट खोकर 195 रन था।

मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ शिवनारायण चंद्रपॉल और युवा बल्लेबाज़ डैरेन ब्रैवो ने वेस्ट इंडीज़ की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े।

चंद्रपॉल 47 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए लेकिन ब्रैवो अपनी पारी को बढ़ाते रहे और टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक लगाया।

चंद्रपॉल के आउट होने के बाद ब्रैवो को मार्लन सैमुएल्स के रूप में एक और बढ़िया जोड़ीदार मिला। दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई और पाँचवे विकेट के लिए 132 रन जोड़े।

ब्रैवो का शतक

ब्रैवो 136 रन वनाकर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर द्रविड़ को कैच थमा बैठे लेकिन तब तक वेस्ट इंडीज़ अपनी दूसरी पारी में 400 के पार जा चुकी थी। मेहमान टीम भारत के स्कोर से सिर्फ़ 78 रन दूर थी और इस वक़्त ऐसा लग रहा था कि भारत को दोबारा बल्लेबाज़ी करनी पड़ेगी।

लेकिन इसके बाद सैमुएल्स के 84 रनों के अलावा वेस्ट इंडीज़ की पारी में कोई बड़ा योगदान नहीं मिला और पूरी टीम दूसरी पारी में 463 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए उमेश यादव ने चार विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन को 2-2 विकेट मिले। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Posted By: Inextlive