पीएम व सीएम के नाम सुसाइड नोट लिख बुजुर्ग किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी. सुसाइड नोट में बैंक का कर्ज खेत गिरवी व सांड़ के हमले में घायल होने के बाद से दर्द से परेशान होने व चलने में समस्या का जिक्र किया गया. घटना मंगलपुर की है.

कानपुर (ब्यूरो) पीएम व सीएम के नाम सुसाइड नोट लिख बुजुर्ग किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में बैंक का कर्ज, खेत गिरवी व सांड़ के हमले में घायल होने के बाद से दर्द से परेशान होने व चलने में समस्या का जिक्र किया गया। घटना मंगलपुर की है।

केसीसी से लिया था कर्ज

यहां के 76 वर्षीय चंद्रपाल ङ्क्षसह के पास सात बीघे खेत हैैं। मंगलपुर स्थित पूर्वी बड़ौदा ग्रामीण बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से दो महीने पूर्व ही 3.60 लाख का कर्ज लिया था। एक माह पूर्व खेत पर काम करते समय सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए थे। इलाज के बाद कुछ सही हुए थे लेकिन चलने पर दर्द होता था।

पेड़ से लटक दे दी जान

वहीं एक बीघा खेत 60 हजार रुपये में एक ग्रामीण को गिरवी दिया था। इस दौरान किसान चंद्रपाल परेशान रहते थे। घर के पास ही पेड़ की डाली पर गमछा डालकर उन्होंने जान दे दी। बेटे विनोद ङ्क्षसह ने शव देखा तो घटना का पता चला। मंगलपुर पुलिस ने छानबीन की तो कपड़ों की तलाशी में सुसाइड नोट मिला। इसमें अपने परिवार का जिक्र किया गया था। साथ ही कर्ज व सांड़ के मारने, बेहोश हो जाने व लोगों के बचाने की बात लिखी थी।

ऐसा कदम उठाएंगे

बेटे ने बताया कि कर्ज व हमले में घायल होने के बाद दर्द व चलने में समस्या का जिक्र वह करते थे। लेकिन पता नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेंगे.मंगलपुर थाना प्रभारी एसएन ङ्क्षसह ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

Posted By: Inextlive