-सेंट्रल गवर्नमेंट की 12 मिनिस्ट्री से एनओसी के लिए दौड़ने लगी मेट्रो की फाइल

KANPUR : मंडे को हुई मीटिंग के बाद दिल्ली में कानपुर मेट्रो की फाइल दौड़ने लगी है। जिससे कि कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को सेंट्रल गवर्नमेंट की 12 मिनिस्ट्री से एनओसी जल्द से जल्द मिल सके। इसी कड़ी में यूनियन अरबन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने कानपुर सिटी मोबिलिटी प्लान मांगा है, जिसे केडीए ने भेज दिया है।

सोमवार को हुई थ्ाी मीटिंग

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यूनियन अरबन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री को मार्च में भेजी चुकी है। सिटी में मेट्रो दौड़ाने की जिम्मेदारी संभाल रही एलएमआरसी ने काम शुरू करने के लिए अरबन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री से प्राइमरी अप्रूवल मांगा था। इसको लेकर मंडे को दिल्ली स्थित मिनिस्ट्री के ऑफिस में एलएमआरसी, राइट्स व केडीए अफसरों की मीटिंग हुई। मीटिंग में कानपुर मेट्रो का काम शुरू करने को तो हरी झंडी नहीं दी गई थी। अलबत्ता मिनिस्ट्रिज से एनओसी दिलाने का भरोसा जरूर दिलाया गया।

ऐसे तैयार हुआ मेट्रो प्रोजेक्ट

इंसेप्शन कम ऑप्शनंस रिपोर्ट- 23 मार्च, 2015

ट्रैफिक डाटा रिपोर्ट- 5 जून, 2015

ट्रैफिक एंड सिस्टम सेलेक्शन रिपोर्ट- 30 जून, 2015

मेट्रो की ड्राफ्ट डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट- 31 जुलाई, 2015

अप्रूवल ऑफ मेट्रो डीपीआर बाय स्टेट कैबिनेट- 14 मार्च,2016

डीपीआर सबमिशन ऑफ यूनियन अरबन डेवलप मिनिस्ट्री- 30 मार्च, 2016

Posted By: Inextlive