Sushil Kumar said that people have been approaching him for financial help ever since he won the reality game show.


बहुचर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पांच करोड़ रुपए जीतने वाले मोतिहारी के सुशील कुमार के पास इन दिनों प्रशंसकों से अधिक जरुरतमंद लोगों के मदद के पत्र आ रहे हैं।  सुशील कुमार का कहना है, ‘‘केबीसी-5 में पांच करोड़ रुपए जीतने के बाद शुरू में प्रशंसकों के पत्र अधिक आते थे। मगर अब जितने भी पत्र आ रहे हैं उसमें से अधिकतम लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं.’’ ‘पंचकोटि महामणि’ के विजेता का दावा है कि देश ही नहीं विदेशों से भी मदद की गुहार वाले पत्र आ रहे ह। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से लेटचुमी नामक एक महिला ने पत्र लिखकर अपनी छह बच्चियों के लिए और मकान बनवाने के लिए मदद की मांग की, जबकि उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक युवक स्वयं उनके घर आ गए।
 उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोगों के प्रेरणास्पद पत्र आ रहे हैं, जिसमें लोग लिखते हैं कि वे अपने बच्चों को आगे बढऩे के लिए सुशील की मिसाल देते हैं.  कुमार को गर्व है कि मनरेगा का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद मनरेगाकर्मियों का उत्साह बढा है। राज्य के विभिन्न हिस्से से मनरेगाकर्मी सुशील को पत्र लिखकर उनका मानदेय बढाने के लिए सरकार को लिखने को कह रहे हैं।


 केबीसी विजेता कहते हैं कि गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और झारखंड से भी बड़ी संख्या में पत्र आ रहे हैं। कोई बीमारी के लिए इलाज के लिए मदद की मांग कर रहा तो कोई विवाह के लिए मदद की मांग कर रहा है।  सुशील कुमार का दवा है कि उनसे संत साहित्य की हस्तलिखित पुस्तकें प्रकाशित करने वाली संस्था ने हस्ताक्षर मांगा है.  हालांकि, पांच करोड़ के विजेता को अभी इनाम की राशि नहीं प्राप्त हुई लेकिन उनका कहना है कि जल्द ही यह राशि उन्हें प्राप्त हो जाएगी।

Posted By: Inextlive